तालिमी मरकज-टोला सेवक शिक्षा सेवियो का एक दिवसीय उन्मुखीकरण आयोजन

तालिमी मरकज-टोला सेवक शिक्षा सेवियो का एक दिवसीय उन्मुखीकरण आयोजन

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
विद्यालय से वंचित बच्चों को चिन्हित कर विद्यालय से जोड़ने तथा बच्चों के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए सभी तालिमी मरकज-टोला सेवक शिक्षा सेवियो का एक दिवसीय उन्मुखीकरण का आयोजन सदर प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र में किया गया।

इस बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तारिणी कुमार दास ने कहा कि जिस उद्देश्य के पूर्ति के लिए शिक्षा सेवियों की नियुक्ति हुई है। उसका पालन ईमानदारी से करने की जरूरत है। उन्होंने शिक्षा सेवियों को उड़ान टीम के साथ समन्वय बनाकर काम करने की सलाह दिया।


इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास निगम और यूनिसेफ के सहयोग से सेव द चिल्ड्रेन द्वारा संचालित  उड़ान प्रोजेक्ट के जिला समन्वयक हामिद रज़ा ने  शिक्षा सेवियों को राष्ट्रीय परिवार सवास्थ्य सर्वेक्षण-5 के हवाले से बताया कि पूर्वी चम्पारण जिला बाल विवाह के क्षेत्र में बिहार के सर्वाधिक जिलों में शामिल है। यहां 49.02 प्रतिशत बाल विवाह के मामले हैं।

उन्होंने शिक्षा सेवियों को इस आंकड़ा  को कम से कमतर करने के लिए अपने अपने विद्यालय के पोषक क्षेत्रों  में विद्यालय से वंचित बच्चों का नामांकन और ठहराव सुनिश्चित कराने हेतु कमर कसने के आह्वान किया।उन्होंने कहा कि जो बच्चे विद्यालय से बाहर है वह बाल मजदूर है सरकार मानती है। तो क्यों नही  बच्चों के रूप सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए और बच्चो के अधिकार के संरक्षण लिए समाज एक शैक्षणिक माहौल तैयार की जाए।

लोगों के व्यवहार और मानसिकता में परिवर्तन लेकर जिला पर लगे बाल विवाह के कलंक को समाप्त कर सकते हैं। उड़ान प्रोजेक्ट के कृष्णा कुमार ने कहा कि अपने क्षेत्र के नए नामांकन ड्रॉपआउट बच्चों को विद्यालय से जोड़कर उसका ठहराव सुनिश्चित किया जाए।  

इस बैठक में बी आर पी उमेश कुमार शिक्षा सेवी प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार शिक्षा सेवक मोहम्मद असलम रामाधार बैठा संतोष कुमार मोहम्मद हासिम,आबिद खुर्शीद मोहम्मद अनवारुल  सहोत करीब हक़ आरज़ू  प्रवीण मुमताज़ बेगम पुनीत बैठा दयानंद सरस्वती नासिर अली अब्दुल गनी छोटन इरशाद आलम जितेंद्र राम दीनबंधु बैठा सहित 75 लोग शामिल हुए।