प्राकृतिक आपदा में मृत आश्रितों को अनुग्रह अनुदान वितरण शिविर का आयोजन जिलाधिकारी

प्राकृतिक आपदा में मृत आश्रितों को अनुग्रह अनुदान वितरण

प्राकृतिक आपदा में मृत आश्रितों को अनुग्रह अनुदान वितरण शिविर का आयोजन जिलाधिकारी

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
डॉ राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में आपदा प्रबंधन विभाग बिहार पटना एवं जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण के सौजन्य से जिले भर में स्थानीय प्राकृतिक आपदा में मृत आश्रितों को अनुग्रह अनुदान वितरण शिविर का आयोजन जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की उपस्थिति में किया गया।

जिला आपदा प्रबंधन विभाग मोतिहारी के द्वारा स्थानीय प्राकृतिक आपदा में मृत 50 आश्रितों का खाता सत्यापन के पश्चात 44 लाभुकों के बीच 1 करोड़ 76 लाख रुपए अनुग्रहित अनुदान राशि का प्रमाण पत्र दिया गया।जिलाधिकारी ने सभी लाभुकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह राशि आरटीजीएस के माध्यम से उनके खाते में शीघ्र ही भेजी जाएगी।

उन्होंने लाभुकों से कहा कि इस राशि का उपयोग हुए अपने आवश्यकतानुसार खर्च कर सकते हैं ।आपलोग किसी भी बिचौलिए या दलाल के बहकावे में ना आए।किसी प्रकार की समस्या हो तो तुरंत अपर समाहर्ता आपदा से संपर्क करना सुनिश्चित करेंगे।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा, वरीय पदाधिकारी आपदा , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, संबंधित लाभुक आदि उपस्थित थे ।