बेतिया के सौरव सिंह बने मिस्टर बिहार 

बेतिया के सौरव सिंह बने मिस्टर बिहार 

अतुल कुमार

बेतिया। आई ग्लैम के बैनर तले मिस्टर एंड मिस बिहार 2021/22 का आयोजन 10 अप्रैल को होटल चाणक्य पटना में हुआ।

जिसमें बेतिया के निवासी सौरव सिंह को मिस्टर बिहार का खिताब मिला। बिहार के कोने-कोने से आए प्रतिभागियों को सभी तरह के राउंड में पीछे छोड़ते हुए बेतिया के सौरव सिंह ने मिस्टर बिहार की ट्रॉफी अपने नाम की।

बताते चलें कि सौरव सिंह सीओडी (सेंटर ऑफ डांस )बेतिया के को डायरेक्टर और बिहार डांस एसोसिएशन के सिटी सेक्रेटरी हैं। सीओडी के साथ-साथ बेतिया को बिहार राज्य स्तर पर गौरव दिलाने का श्रेय सौरव सिंह की कड़ी मेहनत को जाता है।

मिस्टर बिहार 2021 की ट्रॉफी बेतिया में आना चंपारनवासियो के लिए गौरव का क्षण है। आने वाले  समय में मिस्टर बिहार सिंह राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का,अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।