पोषण क्षेत्र में बेहतर काम करने वाली महिला कर्मियों को मिला पुरस्कार

पोषण क्षेत्र में बेहतर काम करने वाली महिला कर्मियों को मिला पुरस्कार

प्रमोद कुमार 


शिवहर,
पोषण क्षेत्र में बेहतर काम करने वाली जिले की महिला पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं को शुक्रवार को पुरस्कृत किया गया। समाहरणालय के संवाद कक्ष में आयोजित सम्मान समारोह में डीडीसी विनोद दुहन ने प्रशस्ति पत्र व दस-दस हजार रुपए देकर सभी को सम्मानित किया।

राष्ट्रीय पोषण मिशन कार्यक्रम के समेकित बाल विकास परियोजना के तहत पोषण पुरस्कार का वितरण किया गया। डुमरी कटसरी प्रखंड क्षेत्र की महिला पर्यवेक्षिका अर्चना रूबी, आंगनबाड़ी सेविका केंद्र संख्या 69 फुलकाहा की संगीता कुमारी, रोहुआ की सहायिका मीना देवी, एएनएम नीलम कुमारी तथा आशा हेमा सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित गया है।

इस अवसर पर डीडीसी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा कुपोषण को दूर करने के लिए जीवन चक्र एप्रोच अपनाकर चरणबद्ध ढंग से पोषण अभियान को शिवहर जिले में चलाया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों को एवं गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में समयबद्ध तरीके से सुधार हेतु महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय पोषण मिशन कार्यक्रम का संचालन किया किया जा रहा है।

जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले को पुरस्कृत किया गया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पोषण मिशन का उद्देश्य प्राथमिक स्तर पर लोगों के बीच पोषण के महत्व को बढ़ाना। साथ ही बच्चों एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे संपूर्ण पोषण तक उनकी पहुंच बढ़ाना है।

आईसीडीएस की जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कुमारी सुचेता ने बताया कि 0 से 6 वर्ष के बच्चों की ठिगनेपन से बचाव, 6 वर्ष से 59 माह के बच्चे में एनीमिया के प्रसार में कमी लाना, कम वजन के साथ जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या में कमी लाना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।पिपराही की पर्यवेक्षिका गोल्डी कुमारी, सेविका मेनका कुमारी देवी, सहायिका शिव कली देवी, एएनएम विद्या कुमारी तथा आशा कार्यकर्ता सरोज कुमारी को डीडीसी ने सम्मानित किया है।


वहीं पूरनहिया प्रखंड क्षेत्र से महिला पर्यवेक्षिका मंजू कुमारी, आंगनवाड़ी सेविका सीमा कुमारी, सहायिका जमीला खातून, एएनएम डिंपल सिंह एवं आशा कार्यकर्ता रानी कुमारी को डीडीसी ने सम्मानित किया।

तरियानी पीएचसी क्षेत्र में कार्यरत महिला कर्मी भी सम्मानित:
तरियानी प्रखंड क्षेत्र से पर्यवेक्षिका रंभा कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका संजू कुमारी, सहायिका शांति कुमारी, एएनएम प्रमिला कुमारी तथा आशा कार्यकर्ता अनु देवी को सम्मानित किया गया।

शिवहर से महिला पर्यवेक्षिका सुशीला कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका कुमारी मंजू, सहायिका रागिनी गुप्ता, एएनएम सीमा कुमारी तथा आशा कार्यकर्ता खुशबू कुमारी को भी डीडीसी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।