बलथर थाना आगजनी काण्ड मामले में पंचायत समिती सदस्य राजन कुमार गिरफ्तार

पंचायत समिती सदस्य राजन कुमार गिरफ्तार

बलथर थाना आगजनी काण्ड मामले में पंचायत समिती सदस्य राजन कुमार गिरफ्तार

गलत लोगों के अफवाह फैलाने के कारण पुलिसकर्मी की मौत और बलथर थाना हुआ था आग के हवाले।

रिपोर्टर अतुल कुमार 

मदरलैंड/बेतिया
बलथर पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर अफवाह उड़ा कर,गुस्साई भीड़ ने थाने को फूंक दिया था आगजनी मामले में पुलिसकर्मियों समेत कई लोगों ने भागकर बचाई जान बचाई थी पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर गुस्साई भीड़ ने थाने को फूंक दिया था जिसमें थाने की कई गाड़ियां जल कर खाक हो गई थी बलथर थानाध्यक्ष अजय चौधरी समेत कई पुलिसकर्मियों ने भागकर बचाई थी जान फिर भी पुरुषोतमपुर थाने के एक हवलदार की मौत हो गई थी। बलथर थाना आगजनी कांड में प्राथमिकि संख्या 42/2022 दर्ज हुआ है जिसमें 10 नामजद समेत 1000 अज्ञात लोगों प्राथमिकि दर्ज की गई है। आज तक इस मामले में करीब दर्जनों से अधिक लोगों को बलथर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और बाकी लोगो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। मालूम हो की इसी मामले में सीसीटीवी फुटेज और अन्य सूत्रों से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर गौरीपुर बाजार के पंचायत समिति सदस्य राजन कुमार को बलथर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरीपुर बजार निवासी परसौनी पंचायत समिति सदस्य राजन कुमार का छवि दागदार रहा है इससे पुर्व में भी गौरीपुर बाजार मे एक शादी समारोह में आर्केस्टा प्रोग्राम के दौरान इसके द्वारा अपने गुर्गों के बल पर आतंक मचाया गया था जिस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने इसको जेल भेजा था। मामले में जानकारी प्राप्त करने पर बलथर थानाध्यक्ष अजय चौधरी द्वारा बताया गया की गौरीपुर बाजार के राजन कुमार जो परसौनी पंचायत का समिती सदस्य है को बलथर थाना आगजनी कांड संख्या 42/22 में सीसीटीवी और अन्य साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इससे पुर्व में भी एक बार जेल गया हुआ है। इस मामले में अभी अनुसंधान जारी है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा।