राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस: जिले में बच्चों को कृमि मुक्त करने का शुरू हुआ अभियान

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस: जिले में बच्चों को कृमि मुक्त करने का शुरू हुआ अभियान

- उपविकास आयुक्त ने केंद्रीय विद्यालय में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की
- 30,92,088 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित
- 5031 आंगनबाड़ी केंद्रों एवं 3390 सरकारी स्कूल में खिलाई जाएगी दवा

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी, 22 अप्रैल। जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर बच्चों को कृमि की दवा खिलाई जा रही है।  जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में उपविकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह के द्वारा केंद्रीय विद्यालय, मोतिहारी के प्रांगण में दीप प्रज्ज्वलित कर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। 


मौके पर सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि जिलेभर में आज से 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि जिलान्तर्गत लक्षित बच्चों की संख्या 30,92,088 है। जिलेभर के सभी 5031 आंगनबाड़ी केंद्रों एवं सभी 3390 सभी सरकारी,गैर सरकारी, मदरसा एवं अन्य विद्यालय के अलावा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर दवा खिलाई जा रही है। साथ ही अभियान में छूटे हुए बच्चों को 26 अप्रैल को दवा खिलाई जाएगी।

कृमिनाशक दवा का सेवन जरूरी है:
डीसीएम नन्दन झा ने मौके पर कहा की कृमिनाशक दवा का सेवन जरूरी है। इससे शरीर के अंदर पल रहे कृमि नष्ट हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि जिले की चयनित आशा,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आरबीएसके टीम दवा सेवन कार्यक्रम में सहयोग करेगी।

शरीर को रोगों से सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है:
सिविल सर्जन डॉ  कुमार ने बताया कि शरीर को सुरक्षित रखने के लिए कृमि दवा का सेवन जरूरी है। 


कृमि की दवा आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों के माध्यम से खिलायी जा रही है। उन्होंने बताया कि 01 से 02 साल तक के बच्चों को अल्बेंडाजोल 400 मिलिग्राम ग्राम की आधी गोली दो चम्मचों के बीच अच्छी तरह पीस कर खिलायी जा रही है। वहीं 02 से 03 साल तक के बच्चों को पूरी गोली को पीस कर पानी में घोल कर पिलायी जा रही जबकि  3 से 19 वर्ष तक के बच्चों को पूरी गोली चबाकर खानी है। दवा की खुराक बच्चों को खाली पेट में नहीं दी जानी है। बीमार बच्चों को दवा का सेवन नहीं कराया जाना है। 


इस अवसर पर सिविल सर्जन अंजनी कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ शरतचन्द्र शर्मा,डीसीएम नंदन झा, प्रचार्य केंद्रीय विद्यालय बालेश्वर राम , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार पासवान, स्वास्थ्य प्रबंधक संध्या कुमारी, एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे ।