राजनीतिक दल के अध्यक्ष सचिव के साथ समीक्षा बैठक आयोजित

राजनीतिक दल के अध्यक्ष सचिव के साथ समीक्षा बैठक आयोजित

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन 2022 के तहत 12 पूर्वी चंपारण स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्रों के प्रस्ताव के संबंध में जिले के सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष सचिव के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 12 पूर्वी चंपारण, स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के मतदान हेतु सभी 27 प्रखंडों के कार्यालय में मतदान केंद्र स्थापित किया गया है।

उन्होंने कहा कि निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में अभ्यर्थी सहित तीन लोग ही आएंगे।निर्वाचित पदाधिकारी के कक्ष से 100 मीटर दायरे तक अनुमति प्राप्त वाहन प्रवेश कर सकेंगे।अभ्यर्थी को बिहार में किसी भी विधानसभा के निर्वाचक सूची में नाम दर्ज होना आवश्यक है ।

जिसका सत्यापित प्रति नाम निर्देशन के समय देना आवश्यक है।साथ ही आयोग के दिशा निर्देश का पालन सुनिश्चित करने हेतु  सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी,


इंडियन नेशनल कांग्रेस जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शुक्ल,बीएसपी जिला अध्यक्ष, मथुरा राम उपाध्यक्ष अवधेश कुमार बीजेपी जिला महामंत्री, डॉ लाल बाबू प्रसाद जदयू प्रतिनिधि ब्रज बिहारी प्रसाद आरजेडी प्रतिनिधि एनामुल हक आदि उपस्थित थे ।