आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन, उमड़ी भीड़

आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन, उमड़ी भीड़

- पुरनहिया में लगा स्वास्थ्य मेला, लोगों को विभिन्न तरह की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गई 

प्रमोद कुमार 

शिवहर, 25 अप्रैल। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को मेले का आयोजन जिले के पुरनहिया में हुआ। स्वास्थ्य मेले में अलग-अलग स्वास्थ्य संबंधी स्टॉल लगाए गए थे, जहां लोगों को विभिन्न तरह की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गई।

स्वास्थ्य मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख, कान, नाक एवं गले की जांच की सुविधा मुहैया कराई गई। इसके अलावा दंत चिकित्सा, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया और आंखों की जांच की सुविधा भी उपलब्ध रही। इससे पहले स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख प्रमोद शाह, प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार ने संयुक्त रूप से  किया।

इस अवसर पर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विवेकानंद कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पवन कुमार निराला, एनसीडीओ डॉ शुरेश राम ने विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया। मौके पर बीएचएम सुजीत कुमार, केयर डीटीएल रोहित कुमार, बीएम आमोद रंजन, यूनिसेफ से मनीष कुमार, भीबीडीएस सचिन कुमार, पीएमडब्ल्यू नागेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे। 

स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गई:

स्वास्थ्य मेले में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कई प्रकार की सुविधाएं स्टॉल लगाकर प्रदान की गई। मेला में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों यथा आयुष्मान भारत, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, संचारी और गैर-संचारी रोगों की रोकथाम आदि की भी जानकारी दी जा गई।

साथ ही मेले में कोविड-19 टीकाकरण और जांच की भी व्यवस्था की गई है। जो लोग इन टीकों को अभी तक नहीं ले पाये हैं, आगे लगने वाले स्वास्थ्य मेला में आकर अपना टीका अवश्य लगवायें। 

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड भी बनाया:

अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विवेकानंद कुमार ने स्वास्थ्य मेले के आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिले के सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मेले में आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड भी बनाया जा रहा।

जिसका फायदा उन्हें भविष्य में अपनी स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को लेने में मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेले में अधिक से अधिक लोग आयें। स्वास्थ्य मेला में स्वास्थ्य शिक्षा और स्वस्थ जीवनशैली के साथ-साथ रोगों का शीघ्र पता लगाने और उपचार की सुविधा और जानकारी निःशुल्क उपलब्ध करायी गई।

प्रत्येक स्टॉल पर रही भीड़:

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पवन कुमार निराला ने बताया कि मेले के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया। मेला में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित कार्यक्रमों तथा आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सत्र भी चलाया गया।

स्वास्थ्य मेला में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, आंख, कान एवं नाक, दंत चिकित्सा जांच, मलेरिया आदि की जांच की गई।
परामर्श काउंटर पर परिवार नियोजन, पोषण, कैंसर, तंबाकू उपयोग के दुष्परिणाम बताए गए।