गोपिछपरा पंचायत बनेगा स्मार्ट पंचायत जिलाधिकारी

गोपिछपरा पंचायत बनेगा स्मार्ट पंचायत जिलाधिकारी

स्ट्रीट लाइट जीम खेल मैदान सहित तमाम सुविधाओं से लैस होगा गांव

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०।
कोटवा प्रखंड के गोपिछपरा पंचायत में चल रही योजनाओं का निरीक्षण करने पंहुचे डीएम ने पंचायत में कई योजनाओं का क्रियान्वयन करने का आदेश दिया।डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने पंचायत में कचरा को रिसाइक्लिंग करने के लिए चयनित स्थल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान बरसात से पहले कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही पंचायत के बेलवा माधो, बेतिया बसंत, सागर चुरामन में तालाब का सौंदर्यीकरण करने, दौड़ने के लिए  ट्रैक बनाने, स्टेडियम बनाने, जीम पॉइंट बनाने, सोलर से स्ट्रीट लाइट लगाने सहित तमाम योजनाओं को अविलंब क्रियान्वयन करने का आदेश दिया।

वही स्कूलों में जो प्ले ग्राउंड है उनके विकास एवं अन्य खेलों को बढ़ाने के उद्देश्य से सभी प्रकार खेल के लिए अलग अलग ग्राउंड को विकसित किया जाएगा।मनरेगा से चल रही योजना पॉइन की खुदाई को देखकर संतुष्टि जताई। साथ ही कहा कि पंचायत में पूर्णतः हरियाली है अतः पोइन नहर का विकास किया जा रहा है।

जिले के तमाम पदाधिकारी उपलब्ध थे जिन्हें शिक्षा, कचरा प्रबंध, नल जल सहित तमाम योजनाओं को विकसित करने का आदेश दिया।वहीं सोलर स्ट्रीट लाइट के बारे में कहा कि यदि पंचायत में यह लगकर तैयार हो जाता है तो उतर बिहार का यह पहला पंचायत होगा।

मौके डीआरडीए निदेशक राकेश कुमार रंजन, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, डीपीओ अमित कुमार उपाध्याय सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।