बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े सर्राफा कारोबारी गोली मारकर लूटा करोड़ों का स्वर्ण आभूषण

बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े सर्राफा कारोबारी गोली मारकर लूटा

बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े सर्राफा कारोबारी गोली मारकर लूटा करोड़ों का स्वर्ण आभूषण

बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े सर्राफा कारोबारी गोली मारकर लूटा करोड़ों का स्वर्ण आभूषण

चकिया,पू०च०:- तू डाल डाल मैं पात पात की कहावत आपने सुनी होगी जी हां मोतिहारी शहर में क्राइम रुकने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन शहर में गोलीकांड  दिनदहाड़े हो रही है । आप घर से काम करने निकलते हैं शाम को घर वापस सही आते हैं कि नहीं या आपके नसीब पर टिकी हुई है ।

वही ताजा मामला चकिया थाना क्षेत्र में बताई जा रही है कि आधा दर्जन की संख्या में आए बेखौफ अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसाई को गोली मारकर घायल कर दिया तथा हथियार के बल पर बिक्री के लिए रखा गया करोड़ों रुपए मूल्य का चांदी व सोने का स्वर्ण लूटकर फरार होने में सफल रहा।

घायल स्वर्ण व्यवसाई सुधीर सर्राफ व पवन सर्राफ को आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए परिजन मोतिहारी शहर स्थित रहमानिया होस्पिटल लेकर चले गए। गोली सुधीर के कमर के पास लगी जबकि पवन को गोली दायें बांह में लगी थी।

वही सूचना पर त्वरित पहुंचे थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटना स्थल पर गये तथा आवश्यक जानकारी लेने के बाद जिधर अपराधी भागे थे उस ओर निकल पड़े। साथ ही डीएसपी संजय कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँच तथा सुक्षमता से घटना का जायजा लिया तथा पांच अदद खोखा भी बरामद किया तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाला व घटना के समय मौजूद लोगों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

घटना से लोगों में भय का माहौल कायम है। घटना शहर में जंगल की आग की तरह फैल गयी लुटी गई प्रतिष्ठान पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी भीड़ भाड़ वाले जगह पर गोली बारी व लूट पाट की घटना से व्यवसायी समेत आमजन में भय व्याप्त हो गया। घटना के बाबत प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सभी अपराधी सफेद रंग की रेनाॅल्ड क्विड कार चकिया से केसरिया जाने वाली पथ के किनारे खडी़ कर पैदल ही हथियार लहराते हुए देवीलाल प्रसाद ज्वेलर्स नामक प्रतिष्ठान में प्रवेश किया

तथा दुकान में घुसते ही दहशत फैलाने के उद्देश्य से ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे इस क्रम प्रतिष्ठान पर बैठे सुधीर सर्राफ के कमर तथा पवन सर्राफ के दायें बांह मे गोऐ लगी तथा मौका का लाभ ले अपने साथ लाये बैग में आभूषण भर लिया तथा दहशत फैलाने के लिए हवा में फायरिंग करते हुए पूर्व से सड़क के किनारे खड़ी अपने  कार में सवार होकर केसरिया की ओर भाग खड़े हुए। घटना स्थल पर मौजूद लोगों का कहना था कि लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं से भय व्याप्त है।