सकीबुल गनी द्वारा विश्व रिकार्ड बनाने पर बधाई संदेश बैठक आयोजित

सकीबुल गनी द्वारा विश्व रिकार्ड बनाने पर बधाई संदेश बैठक आयोजित

शशांक मणि त्रिपाठी

मोतिहारी,पू०च०।
चंपारण के लाल सकीबुल गनी ने रणजी ट्रॉफी डेब्यू मैच में 341 रन की शानदार पारी खेलकर विश्व रिकार्ड बनाए हैं इस उपलब्ध में गाँधी संग्रहालय में पत्रकार, कलाकार एवं खिलाड़ियों की बधाई बैठक हुई। जिसमें सकीबुल के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाड़ी व प्रतिनिधि सह चंद्रशेखर आजाद क्रिकेट क्लब के सचिव एवं जेपी स्वतंत्रता सेनानी सुरेंद्र पांडेय ने कहा है कि सकीबुल गनी ऐसे ही रिकार्ड बनाते रहें यही शुभकामनाएं है। मौके पर उपस्थित फिल्मकार एवं वरिष्ठ पत्रकार डा. राजेश अस्थाना ने कहा कि बच्पन से ही सकीबुल में क्रिकेट का जुनून मिला था जो अब मूर्त रूप लेने लगा है।

वे दिन दूर नहीं जब सकीबुल न केवल राष्ट्रीय स्तर पर अपितु अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का नाम रौशन करेंगे। वही पत्रकार एवं समाजसेवी शिक्षक राहुल पांडेय ने कहा कि सकीबुल ने पूत के पांव पालने में ही चरितार्थ कर दिए हैं,

वे राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत में भारत का नाम रौशन करेंगे। बैठक को संचालित करते हुए पत्रकार एवं समाजसेवी राकेश कुमार ने कहा कि सकीबुल के इस उपलब्धि पर बधाई के शब्द भी छोटे पड़ रहें है।

उन्होंने पूरे चंपारण की ओर से न केवल सकीबुल को अपितु उनके माता पिता को भी ऐसे लाल को जन्म देने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं हैं। इस अवसर पर गाँधी संग्रहालय की से जयप्रकाश पांडेय, उपेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह आदि लोगों ने अपना विचार रखे।