रात्रि प्रभारी के सजग से चोर पकड़ाया

रात्रि प्रभारी के सजग से चोर पकड़ाया

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
एम. एस.कॉलेज से कल रात्रिवेला में एक चोर पकड़ा गया।रात में महाविद्यालय की 15फीट की चहारदीवारी को फलांग कर चोर कैंपस में पहुंचा था परंतु रात्रि पहरेदारों की तत्परता से उसे दबोच लिया गया और नगर थाने के पेट्रोलिंग पार्टी के हवाले कर दिया गया।

विदित हो कि आज से चार दिन पहले रात्रिवेला में मुंशी सिंह विधि महाविद्यालय से वाटर पम्प की चोरी हो गई थी। जिसके लिए प्राचार्य द्वारा रात्रि पहरेदारों से कारण पृच्छा पूछी गई थी।

इसके बाद पहरेदार सजग हो गए जिनकी सजगता से चोर पकड़ा गया।सूत्रों के मुताबिक पकड़ा गया चोर महाविद्यालय के पिछवाड़े में अवैध ढंग से बनाई गई झोंपड़ी में रहता है।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार ने दूरभाष से इस बाबत नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार से बात की है और कहा है कि चोर से पूछताछ कर चोरी गए मोटर पम्प की बाबत पता करने की कृपा करें।

पकड़ा गया युवक ड्रग्स और थीनर पीनेवाला नशेडी किस्म का आदमी है।प्राचार्य ने कहा है कि चोर को पकड़ने वाले चौकीदारों को कैश अवार्ड देकर सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाएगा और पुलिस प्रशासन के सहयोग से महाविद्यालय के आस पास बने अवैध झोंपड़ियों को खाली करवाया जाएगा।यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्राचार्य ने दी है।