ढाका हत्या कांड के पीड़ित परिवार से मिले जाप नेता अभिजीत सिंह
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
बीते दिन ढाका विधानसभा के ढाका बाजार स्थित रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर वरुण सिंह की निर्मम हत्या कर दी गई थी उनके पीड़ित परिवार से आज ढाका विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अभिजीत सिंह मिलने पहुंचे ।
इस दौरान पूर्व प्रत्याशी अभिजीत सिंह ने कहा वरुण सिंह की निर्मम हत्या किया जाना बहुत ही चिंताजनक ओर कष्टदाई है। जब मै पीड़ित परिवार से मिला तो उनकी स्थिति देख मुझे और भी ज्यादा तकलीफ हुई। क्यूंकि वरुण अपने वृद्ध माता पिता ओर तीन छोटे छोटे बच्चो का एक मात्र सहारा थे। वरुण के बाद इस परिवार की स्थिति बहुत खराब हो जाएगी। इसलिए मैं सरकार से मांग करता हूं
कि मृतक वरुण की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए अथवा उनके परिवार को पीडीएस दुकान की सुविधा दी जाए साथ ही साथ 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद की जाय।
जिससे कि उन का भरण पोषण हो सके। मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि जल्द से जल्द दोषी को पकड़कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए अन्यथा आगामी 19 तारीख को हमारे नेता पप्पू यादव जब यहां आएंगे उसके बाद जो परिणाम होगा प्रशासन उसके लिए तैयार रहें।साथ ही साथ जो समस्तीपुर से वाया घोड़ासहन होते हुए रक्सौल के लिए क्रांति ट्रेन की शुरुआत की गई है इसके लिए मैं रेलवे अधिकारी सहित अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव का तहे दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं
जिन्होंने लगातार अधिकारियों से बात कर इस ट्रेन के परिचालन को फिर से बहाल करने में अहम भूमिका निभाई है। साथ ही साथ घोड़ासहन की जनता को मुबारकबाद देता हूं।