बिरला चेतक सिमेन्ट ने किया रिटेलर एवं राजमिस्त्री सम्मेलन

बिरला चेतक सिमेन्ट ने किया रिटेलर एवं राजमिस्त्री सम्मेलन

बिरला चेतक सिमेन्ट ने किया रिटेलर एवं राजमिस्त्री सम्मेलन


नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,सुगौली।
एम पी बिरला सिमेन्ट के द्वारा सोमवार को राजा साह रामज्योती देवी भवन सुगौली के सभागार में  चेतक सीमेंट का विक्रेता एवं राजमिस्त्री का प्रशिक्षण सम्मेलन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ चैम्बर आँफ कॉमर्स सुगौली के अध्यक्ष अशोक कुमार एवं कंपनी टेक्निकल हेड चंदन कुमार मिश्रा मार्केटिंग पदाधिकारी अंगद कुमार टेक्निकल पदाधिकारी वरुण झां तथा इंजिनियर पप्पू वर्णवाल द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कंपनी के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया वहीं कंपनी के पदाधिकारियों द्वारा एम पी बिरला सिमेन्ट के बेहतरीन क्वालिटी  एवं टेक्नोलॉजी के गुणवत्ता के संदर्भ में एक एक बात को रखा। कंपनी के स्थानीय डिलर मेसर्स विशाल हार्डवेयर एण्ड भवन प्रसाधन के प्रोपराइटर विशाल कुमार ने बिरला चेतक सिमेन्ट के मजबूत पकड़ एवं दमदार क्वालिटी के लिए प्रशंसा किया।

इस अवसर पर पर सुगौली प्रखंड के सभी सम्मानित डिलर एवं रिटेलर सहीत कांट्रेक्टर राजमिस्त्री को कंपनी के द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया।