योग का खेल दिलाएगा ओलंपिक में पदक

योग का खेल दिलाएगा ओलंपिक में पदक

- शहर बना योग स्पोर्ट्स के अभ्यास का केंद्र

- बच्चों के लिए योग स्पोर्ट्स है योग का नया स्वरूप 

अतुल कुमार

बेतिया,
बच्चों कें जीवन में समग्रता, पढाई में एकाग्रता, कार्यों की कुशलता के लिए योगासन का अभ्यास बहुत जरूरी है, पढ़ाई के साथ योगाभ्यास की आदत लगाना वर्तमान समय की मांग हैं। योग के द्वारा सरल से जटिल तक के प्रत्येक रोगों का निदान संभव है जो कि पहले से ही बहुत लोकप्रिय हो चुका है और ज्यातर वयस्क योगाभ्यास को जीवनचर्या में अपनाएं हुए हैं

तो वहीं विद्यार्थियों के कैरियर के लिए योग को स्पोर्ट्स में शामिल कर आयुष मंत्रालय और खेल मंत्रालय ने योग के बारे में जागरूकता फैलाने, इससे होने वाले लाभों और युवाओं के बीच अनुशासन की आध्यात्मिक पृष्ठभूमि को साकार करने की दिशा में काम किया है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के पहल से योग को खेलो इंडिया में शामिल कर योगासन को विश्व स्तर पर कम्पटेटिव स्पोर्टस के रूप में मान्यता देकर योग को ओलंपिक खेलों में हिस्सा बनाया हैं

उक्त बातें पश्चिम चंपारण योगासन स्पोर्टस एसोसिएशन के सचिव एवं योग स्पोर्टस एकेडमी के संचालक पवन कुमार नें हनुमान जयंती के पावन अवसर पर नगर के कोतवाली चौक स्थित योग स्पोर्टस एकेडमी के उद्घाटन के समय कहा।नेशनल योग रेफरी सह संचालक पवन कुमार ने बताया कि योगासन के स्पोर्टस के रुप में मान्याता मिलने पर बच्चों में असंख्य स्वास्थ्य लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाना हैं।

इसी उद्देश्य की पुर्ति हेतु कोतवाली चौक काली मंदिर के पास 05 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चे - बच्चियों के लिए जिला का पहला योग स्पोर्टस एकेडमी को स्थायी रुप से संचालित किया जा रहा है जिसमें स्कुल जाने वाले विद्यार्थियों के लिए शाम में प्रशिक्षण का समय रखा गया हैं। इसमें बच्चों को एडवांस योग, एक्रो योग एवं जिम्नास्टिक योग को सिखाया जाना है।

जिससे कि योगासनों से बच्चों के शारीरिक व मानसिक रुप से समग्र विकास ,शारीरिक लम्बाई में वृद्धि एवं उम्र के अनुसार उचित वजन, इम्यूनिटी पावर की बढोतरी एवं समस्त रोगों से बचाव, बुरी आदतों से मुक्ति व अच्छी आदतों में वृद्धि, सकारात्मक सोच व मानसिकता में वृद्धि, शारीरिक सौंदर्य में निखार के साथ-साथ सत्र 2022-23 में होने वाले जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर के योग कॉम्पिटीशन की प्रशिक्षण एवं तैयारी हेतु नि:शुल्क पंजीकरण प्रारंभ किया गया हैं।

जिसमें बच्चे-बच्चियां 10-15 दिनों के लिए नि:शुल्क रुप से भाग लेकर Yogasana Sports Syllabus को समझ सकेंगे और शहर से लेकर ग्रामीण स्तर तक के योग से जुड़े प्रतिभाओं को पहचान कर उसके लिए विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था कर उन्हें ओलंपिक स्तर के लिए तैयार करने में एकेडमी की सक्रीय भूमिका रहेगी।

गायत्रीपीठ के मुख्य आचार्य अजय शास्त्री के द्वारा विधिवत यज्ञ- हवन के से उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। वहीं शाम में आमजन के लिए योग के लाभों पर चर्चा का कार्यक्रम रखा गया।

कार्यक्रम में योगासन स्पोर्टस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कुमार शशि-भूषण, योग शिक्षका इंदू देवी, रितेश कुमार एकेडमी की छात्रा आस्था गुप्ता, अनन्या, ओजस्वी, राधिका, दिव्यांश, अंकित इत्यादि उपस्थित रहें ।