कोविड टीकाकरण के साथ पुरस्कार पाकर विजेता हुए खुश

कोविड टीकाकरण के साथ पुरस्कार पाकर विजेता हुए खुश

शशांक मणि त्रिपाठी 

बेतिया,प०च०।
जिले में सही समय पर कोविड सेकेंड डोज़ लेने वाले लोगों को लक्की ड्रा निकालकर जिलास्तर पर शनिवार को जिला स्वास्थ्य समिति आफिस में पुरस्कृत किया गया। सिविल सर्जन डॉ वीरेन्द्र चौधरी, डीआईओ डॉ अवधेश कुमार सिंह एवं अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा बम्पर पुरस्कार के तीन लाभार्थियों को पुरस्कर के रूप में एलईडी टीवी भेट किया गया। बम्पर पुरस्कर पाने वाले लाभार्थियों में रामसती देवी ब्लॉक भितहा, नजमा खातून ब्लॉक चनपटिया, रुबैदा खातून ब्लॉक चनपटिया रहीं। पुरस्कार पाकर सभी लाभार्थी लोग भी खुश  थे। मौके पर लाभार्थियों ने भी लोगों को कोविड से बचने के लिए टीकाकरण कराने की सलाह दी। वहीँ पुरस्कार वितरण के अवसर पर केयर इंडिया के डीटीओ ऑन विजय प्रकाश पाण्डेय और डीटीएल संदीप कुमार द्वारा बताया गया कि यह अभियान 05 सप्ताह के लिए जिले के 18 प्रखण्ड में चला। पिछले दिनों साप्ताहिक इनाम सभी प्रखण्ड में समारोह आयोजित कर दिया गया है। इनाम लेने वाले सभी लाभार्थी अपने गांव समाज में टीकाकरण हेतु संदेश दे रहे हैं।जिला डीटीएल ने बताया कि कोविड19 टीकाकरण में अपनी जिम्मेवारी के साथ कार्य करने वाले पूर्व कार्यरत सीवीसी जो जिला के सभी प्रखंडों में सहयोग दे रहे थे आज उन्हें भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।सभी सीवीसी केयर इंडिया के सहयोग से काम किए हैं।वहीं उनके लिए, हर प्रकार की दवाएं , ऑक्सीजन, बेड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं । किसी प्रकार की दिक्कत होने पर तुरंत जिला अस्पताल से सम्पर्क करने को कहा गया है। लगातार कोविड की जाँच की जा रही है। आरटीपीसीआर एवं एंटीजन टेस्ट भी किया जा रहा है- सिविल सर्जन ने बताया जगह -जगह मोबाइल वैन द्वारा जाँच एवं टीकाकरण के साथ मास्क पहनने व कोरोना से बचने के लिए जागरूकता  फैलायी जा रही है।जब तक सभी लोगों का टीकाकरण नहीं  हो जाता कोरोना काल में सावधानी बरतने की जरूरत है । इस समारोह में बेतिया  केयर इंडिया बीएम अनूप कुमार त्रिपाठी, डीसी मनोज कुमार ओझा, केयर इंडिया के डीटीओ ऑन विजय प्रकाश पाण्डेय और आईसीटी नीतीश कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।