टीकाकरण देगा हमें सुरक्षित भविष्य: सिविल सर्जन
नियमित और कोविड टीकाकरण पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
प्रमोद कुमार
सीतामढ़ी।
जिला स्वास्थ्य समिति और सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सिफार) के सहयोग से जिला स्वास्थ्य समिति सभागार में शुक्रवार को नियमित तथा कोविड टीकाकरण पर मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ सुरेश चंद्र लाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर की।
मौके पर उन्होंने कहा कि टीकाकरण किसी भी रोग से बचाव का सबसे महत्वपूर्ण तरीका है। बच्चों में उन्हें यह गंभीर बीमारियों से बचाता वहीं कोविड टीकाकरण हमें कोविड के संक्रमण से बचाता है। यह दोनों ही टीके हमें भविष्य में होने वाले संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करता है।
नियमित टीकाकरण के लिए 30 एएनएम की नियुक्ति:
कार्यशाला के दौरान जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एके झा ने कहा कि कोविड के समय में नियमित टीकाकरण की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई थी। अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक जिले में संपूर्ण टीकाकरण का प्रतिशत 78 है। शहरी क्षेत्र में टीकाकरण की स्थिति को और सुदृढ़ करने के लिए 30 एएनएम की नियुक्ति डीआईओ ऑफिस की तरफ से की गयी है। जो नियमित टीकाकरण को मजबूत करेंगी।
जिले के बैरगनियां, बाजपट्टी, पुपरी, रीगा, सोनवर्षा और मेजरगंज ऐसे हैं जहां टीकाकरण पर और काम करना होगा।जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एके झा ने कहा कि शनिवार को जिले में कोविड टीकाकरण का महाअभियाान चलाया जाएगा। जिसमें लगभग 200 सत्रों का आयोजन किया जाएगा। जिले के प्रत्येक प्रखंड में टीकाकरण के लिए एक मोबाइल वैन का इंतजाम किया गया है।
जो सभी प्रखंडों में 10 दिन घूमेगी। जिले में 12 से 14 उम्र के किशोरो का टारगेट 1,80,712 है। जिसमें 84,305 लेागों ने प्रथम डोज तथा 14762 लोगों ने सेकेंड डोज ली है। वहीं 15 से 17 उम्र के किशोरों में 2,59,702 लोगों के लक्ष्य का पीछा करते हुए1,65,642 लोगों ने प्रथम डोज तथा 83,843 लोगों ने दूसरी डोज ली है।
शनिवार को चयनित विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी कैंप लगाकर कोविड टीकाकरण किया जाएगा। मौके पर सिविल सर्जन डॉ सुरेश चद्र लाल, डीआईओ डॉ एके झा, डीसीएम समरेंद्र कुमार वर्मा, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि,सीफार के प्रतिनिधि विकास, अजीत, अमित एवं श्रीकांत समेत अन्य लोग मौजूद थे।