चौकीदारी परेड के दिशा निर्देश में क्राइम कंट्रोल में चौकीदारो की भूमिका अहम
बैजू कुमार साह, मशरक
सारण:- सारण एसपी के निर्देश पर मशरक थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजेश कुमार की अध्यक्षता में स्प्ताहिक चौकीदारी परेड कराई गई इस दौरान उन्होंने चौकीदारों को
निर्देश दिया की वे अपने-अपने क्षेत्रों के लाल वारंटी, फरार वारंटी एवं अपराधियों को चिन्हित कर बताए चौकीदार अपने कार्य में किसी तरह के कोताही न बरतें एवं समय से अपना काम सही ढंग से निपटावें।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा की वे लोग जमीन से जुड़े है इनलोगो की सक्रियता से अवैध शराब बिक्री ,भंडारण और निर्माण समेत चोरी सहित अन्य अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाई जा सकती है सभी अपने-अपने क्षेत्र में चौकस रहे रात्रि में भ्रमणशील रहकर ड्यूटी करने एवं अपनी क्षेत्र से सूचना संग्रह कर उन्हे जरूर बतलाए इस मौके पर सभी चौकीदार मौजूद रहे।