मैट्रिक परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले बच्चों को मां बहुरहिया क्लासेज पतिलार के संचालक ने किया सम्मानित 

मैट्रिक परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले बच्चों को मां बहुरहिया क्लासेज पतिलार के संचालक ने किया सम्मानित 


मैट्रिक परीक्षा में बच्चों ने सर्वाधिक अंक लाकर लहराया हैं परचम

दिवाकर कुमार

बगहा।बगहा एक प्रखंड के पतिलार पंचायत स्थित जय मां बहुरहिया क्लासेज पतिलार मे मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा मे सर्वाधिक अंक लाने पर एक सम्मान समारोह आयोजित कर संचालक प्रिंस कुमार पांडेय ने बच्चों को कापी पेन देकर व मिठाई खिला कर सम्मानित किया।

मां बहुरहिया क्लासेज पतिलार के संचालक प्रिंस कुमार पांडेय ने बताया कि आकाश कुमार 453,नितेश यादव 443, अंकित राव 442,अनमोल कुमार 418,कुमारी खुशबू रानी सहित दर्जनों की संख्या में छात्र छात्राओं ने सर्वाधिक अंक लाकर पंचायत व प्रखंड को गौरवान्वित किया है।

उन्होंने बताया कि सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों  में प्रतिभा की कमी नही है। तथा मैट्रिक परीक्षा में बच्चों ने सर्वाधिक अंक लाकर परचम लहराया है। संचालक ने बताया कि भले ही सीमित संसाधनों में रह कर कठिन तपस्या के बदौलत बेहतर अंक छात्र छात्राओं ने लाया है।

परन्तु कडी  मेहनत,त्याग से ही सर्वाधिक अंक हासिल किया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबुद्ध समाजसेवी कैलास पाठक रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच सुरेश राव ने की। संचालन समाजसेवी अशोक राव ने किया। इस दौरान कार्यक्रम के अतिथियों ने बच्चों के बीच कापी,कलम,  किताब देकर छात्र छात्राओं की मनोबल को बढाया।उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही बच्चे अपनी उज्जवल भविष्य व सुनहरे पल की सपनों को साकार कर सकते है।

कार्यक्रम में सम्मानित होकर बच्चे अपने आप में फुले नहीं समा रहे थे। इस अवसर पर कार्यक्रम को पूर्व प्रधानाध्यापक सह समाजसेवी श्री शुक्ला,बलिराम पाठक,रतन राव समेत दर्जनों की संख्या में लोगों ने संबोधित किया। इस दौरान दर्जनों की संख्या में अभिभावक,  गणमान्य लोग,जनप्रतिनिधि समेत ग्रामीण शामिल रहे।