रेडक्रॉस सोसाइटी की समीक्षा बैठक, ब्लड सेपरेटर की व्यवस्था शीघ्र की जाएगी- डीएम

रेडक्रॉस सोसाइटी की समीक्षा बैठक, ब्लड सेपरेटर की व्यवस्था शीघ्र की जाएगी- डीएम

- जरूरमन्दों को ससमय मिले रक्त
- ब्लड डोनर मेंबर की कुल संख्या लगभग 2200

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी, 25 अप्रैल। सोमवार को डॉ राधाकृष्णन सभागार मोतिहारी में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में रेडक्रॉस सोसाइटी मोतिहारी परामर्शदायी समिति की कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से रेडक्रॉस सोसाइटी के संचालन हेतु कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्णय लिए  गए। डीएम ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी के लिए ब्लड सेपरेटर शीघ्र ही खरीदी जाएगी।


ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर मशीन के नहीं होने से प्लाज्मा, प्लेटलेट्स, पीआरबीसी, ब्लड की व्यवस्था नहीं हो पाती है। इसकी सुविधा नहीं रहने के कारण मरीजों पटना रेफर कर दिया जाता है। इस मशीन के लग जाने से प्लाज्मा, प्लेटलेट्स, पीआरबीसी,आदि ब्लड संग्रह करने में सुविधा होगी। प्लाज्मा से बर्न, प्लेटलेट्स से डेंगू,पीआरबीसी से एनीमिया, करयोप्रिसिपेट से ब्लीडिंग कंट्रोल के मरीजों को ब्लड की जरूरत होती है। मशीन के लगने से एक ही ब्लड को चार तरह लिया जा सकता है। सेपरेटर मशीन के लग जाने से ब्लड ट्रांस्फार्मेशन के क्रम में होनेवाले रीएक्शन की आशंका कम हो जाती है।

निष्पक्षता के साथ जरूरमन्दों को ससमय मिले रक्त:
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी मेंबर  पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षतापूर्ण तत्परता के साथ कार्य करें। रक्त जरूरमन्दों को ससमय मिले इसकी देखरेख करने का उन्होंने अनुरोध किया।

समय समय पर आयोजन हो ब्लड डोनेशन कैम्प का:
डीएम ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी मोतिहारी में ब्लड डोनर मेंबर की कुल संख्या लगभग 2200 होना गर्व की बात है। उन्होंने सभी रक्तदाताओं व आम लोगों से समय समय पर रक्तदान करने की अपील की। जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान महादान होता, इससे लोगों का जीवन बचाया जा सकता है।

रक्तदान से शरीर पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता:
डॉ आशुतोष शरण ने रक्तदान के फायदों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य व्यक्ति को साल में एक या दो बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इससे शरीर पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता।

रक्तदान करने से व्यक्ति के शरीर की बीपी, हृदय की गति भी सही रहती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है मौके पर रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा,मास्क, हाइजींन किट आदि सामग्री जो समय समय पर जरूरतमंदों के बीच वितरण कि जाती है, की जानकारी भी डीएम ने ली।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी,सौरव सुमन यादव, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोतिहारी सदर, जिला भूमि उप समाहर्ता, नोडल पदाधिकारी मेघा कश्यप, हरेंद्र सिंह

सरकारी अधिवक्ता,प्रकाश चौधरी, धर्मवर्धन प्रकाश, डॉ आशुतोष शरण,सचिव नवयुवक पुस्तकालय,अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स,डॉ परवेज, राहुल अग्रवाल अध्यक्ष मारवाड़ी युवा मंच , धीरज मिश्रा ,पवन सर्राफ, अध्यक्ष ईस्ट चंपारण लायंस क्लब आदि उपस्थित थे।