विश्व स्वास्थ्य दिवस पर टीबी प्रीवेंशन थेरेपी की शुरुआत

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर टीबी प्रीवेंशन थेरेपी की शुरुआत

-डॉक्टर्स फॉर यू द्वारा टीबी प्रीवेंशन थेरेपी की शुरुआत की गई                  
-टीबी से ग्रसित रोगी परिवारों के बीच आइसोनियाज़िड दवा खिलायी गई

प्रमोद कुमार 

हाजीपुर,7अप्रैल। दो दिवसीय प्रशिक्षण के बाद गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर डॉक्टर्स फॉर यू द्वारा टीबी प्रीवेंशन थेरेपी की शुरुआत की गई। माइक्रोबायोलॉजी कंफर्म टीबी मरीजों के बीच इस थेरेपी की शुरुआत हुई। डॉक्टर्स फॉर यू के वरिष्ठ सलाहकार डॉ एसके रावत के नेतृत्व एवं स्टेट प्रोग्राम मैनेजर डॉ राहुल प्रियरंजन की उपस्थिति में इसकी शुरुआत की गई। इस अवसर पर डॉक्टर्स फॉर यू के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर मुकेश कुमार, दिनेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार उपस्थित रहे। 

आइसोनियाज़िड दवा खिलायी गई-
कार्यक्रम की शुरुआत हाजीपुर प्रखंड के चाणक्य कॉलोनी एवं हाथसार गंज से  की गई। इन जगहों पर टीबी से ग्रसित रोगी के परिवारों के बीच आइसोनियाज़िड दवा खिलायी गई। साथ ही उनको परामर्श दिया गया कि टीबी की दवा लगातार लेनी है। इसके अलावा टीबी रोगी के संपर्क वाले लोगों को भी आइसोनियाज़िड की गोली लगातार लेनी है, ताकि परिवार के अन्य सदस्य रोग से बचे रहें। सलाह दी गई कि किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर अपने चिकित्सक एवं डॉक्टर्स फॉर यू के कर्मी से संपर्क करें। 

एक दिन जरूर आयेगा जब टीबी हारेगा-
डॉ रावत ने कहा कि टीबी की बीमारी पर जन आंदोलन के सहयोग से विजय प्राप्त किया जा सकता है। एक दिन जरूर आयेगा कि टीबी रारेगा और देश जीतेगा। सभी को मिलकर के प्रयास करना है। टीबी की बीमारी को सरकारी एवं निजी चिकित्सकों के सहयोग से हराया जा सकता क्योंकि कोई भी सम्भावित व्यक्ति इन्हीं के पास जाता है।