कानून के छात्र- छात्राओं ने तम्बाकू के खिलाफ कसी कमर

कानून के छात्र- छात्राओं ने तम्बाकू

कानून के छात्र- छात्राओं ने तम्बाकू के खिलाफ कसी कमर

- जिन्दगी में कभी भी तम्बाकू सेवन नहीं करने की ली शपथ

प्रमोद कुमार 
मुजफ्फरपुर।
विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपल्क्ष में शनिवार को मुजफ्फरपुर के श्री कृष्णा जुबली लॉ कॉलेज में आयोजित तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को तम्बाकू नियंत्रण कानून से अवगत करवाते हुए सीड्स के कार्यपालक निदेशक दीपक मिश्रा ने तंबाकू के सेवन से होने वाले खतरनाक बीमारियों के बारे में जानकारी दी।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि नशा भले ही शान और लत के लिए किया जाता हो, पर यह जिंदगी की बेवक्त आने वाली शाम का भी मुख्य कारण है। लोग भले ही इसका मजा दिन भर के कुछ समय के लिए लेते हैं, लेकिन यह मजा कब लोगों लिए जिंदगी भर की सजा बन जाए, अंदाजा भी नहीं लगा सकते। सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर पाबंदी है।

इस अवसर उन्होंने कार्यक्रम में शामिल सभी छात्र छात्राओं को जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे एवं अपने परिजनों परिचितों को भी तंबाकू उत्पादों एवं किसी भी नशे का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे का शपथ दिलवाया। साथ ही विधि महाविद्यालय परिसर में अंदर और बाहर बैनर पोस्टर लगाकर तंबाकू के सेवन से परहेज करने के लिए लोगों को जागरूक करने का सुझाव दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ के के एन तिवारी ने स्वागत भाषण से किया।संस्थान के निदेशक जयंत कुमार ने बताया तंबाकू सिर्फ सेवन करने वालों के लिए ही नहीं, बल्कि उनलोगों के लिए भी खतरनाक हैं जो तंबाकू सेवन करने वालों के आसपास रहते हैं।

उन्होंने कहा कि तंबाकू से न सिर्फ एक आदमी का स्वास्थ्य बिगड़ता है बल्कि पूरे परिवार के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है।सीड्स के कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार झा ने बताया कि तंबाकू का सेवन जन स्वास्थ्य के लिए बड़े खतरों में से एक है। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना स्वास्थ्य के लिए खतरा है और संचारी रोग के फैलने का एक प्रमुख कारण है।

तंबाकू सेवन करने वाले की प्रवृति यत्र-तत्र थूकने की होती है। थूकने के कारण कई गंभीर बीमारी तथा कोरोना, इंसेफलाइटिस, यक्ष्मा, स्वाइन फ्लू आदि का संक्रमण फैलने की आशंका रहती है। मौके पर सीड्स के प्रोग्राम ऑफिसर मनोज झा एवं नरेंद्र कुमार शाही समेत संस्थान के अन्य पदाधिकती व कर्मी मौजूद थे।