राम सिर्फ एक नाम ही नहीं राम नाम तो सबसे बड़ा मंत्रस्वामी पद्मनाभ शरण

राम सिर्फ एक नाम ही नहीं राम नाम तो सबसे बड़ा मंत्रस्वामी पद्मनाभ शरण

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०।
महामंडलेश्वर स्वामी पद्मनाभ शरण जी महाराज निंबार्क सेवा धाम का आगमन ब्रह्मलीन योगीराज श्री देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम में हुआ। जहां आश्रम अध्यक्ष विनय कुमार शर्मा ने सम्मान की चादर के भेंट कर स्वामी जी और उनकी पूरी टीम को सम्मानित किया।

आचार्य पद्मनाभ शरण ने देवराहा बाबा सरकार के प्रति मूर्ति का पूजन किया और उपस्थित सभी भक्तों को राम नाम की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा की राम नाम की महिमा अपरंपार है प्रभु श्री राम खुद कह गए हैं राम से बड़ा राम का नाम, जीवन का आधार ही राम नाम है राम सिर्फ एक नाम ही नहीं राम नाम तो सबसे बड़ा मंत्र है

इसी नाम का वह हर पहर जाप करते रहे, यह संसार चल ही राम नाम से रहा है राम नाम जपने वाले भक्तों को स्वयं भगवान आकर ले जाते हैं वही आश्रम के पूर्व सचिव केदारनाथ गुप्ता जी प्रभु श्री राम के प्रति समर्पित भक्त थे जो राम नाम सदैव जपते रहें

उन्हें भगवान स्वयं आकर गोलोक धाम को ले गए पूर्व सचिव के तैल चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प समर्पित कर संत श्री ने उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और उपस्थित ब्राह्मणों ने शांति पाठ किया आचार्य ने मोतिहारी के सभी भक्तों को जनवरी माह में लगने वाले महाकुंभ में अपने अखाड़े में

आमंत्रित किया मौके पर आश्रम के सचिव डॉ जय गोविंद प्रसाद सह सचिव राम भजन, अशोक कुमार, दिलीप केसरी, नवीन पांडे, अशोक कुमार, सिंह राजीव कुमार अजय कुमार, रंजन कुमार सुधीर कुमार आशीष कुमार जयप्रकाश पांडेय उपस्थित रहे।