पुलिस ने बंद मकान में चोरी कांड का खुलासा कर एक गिरफ्तार

पुलिस ने बंद मकान में चोरी कांड का खुलासा कर एक गिरफ्तार


प्रितम सिंह

मशरक सारण :- मशरक थाना पुलिस ने शनिवार को चांद बरवा गांव के दो बंद मकान में 15 दिन पूर्व हुए चोरी कांड का खुलासा कर सफलता प्राप्त करते हुए एक चोर को गिरफ्तार कर लिया।वही दो फरार हो गए हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी की जा रही है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बीते महीने पहले थाना क्षेत्र के चांद बरवा गांव में मोहन पांडेय पिता स्व. रामकृपाल पांडेय और पप्पू पांडेय पिता स्व. कल्पनाथ पांडेय के बंद मकान में चोरी की घटना का आवेदन पत्र दिया गया जिसमें मोहन पांडेय के आवेदन पर कांड संख्या 11/22 दर्ज कर अनुसंधान के लिए प्रशिक्षु दारोगा मुरारी कुमार और पप्पू पांडेय के आवेदन पर कांड संख्या 12/22 दर्ज कर अनुसंधान कर्ता प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार को जांच के लिए सौप दिया गया। दोनों अधिकारियों ने जांच-पड़ताल के दौरान चांद बरवा गांव के ही प्रकाश पांडेय पिता अशोक पांडेय को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तों उसके द्वारा चोरी कांड का खुलासा किया गया जिसमें उसी की निशानदेही पर बंसोही गांव निवासी रौशन लाल पिता अरूण श्रीवास्तव और चांद बरवा गांव निवासी टुनटुन पांडेय के घर से चोरी का लाखों रुपए का सारा सामान बरामद किया गया।घटना में गिरफ्तार प्रकाश पांडेय ने स्वीकारा कि टुनटुन पांडेय का दामाद धनंजय तिवारी पिता गौरी शंकर तिवारी जो गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खजुहट्टी गांव का रहने वाला है उसी ने चोरी कांड का षड्यंत्र रच बंद मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया और सामानों का बंटवारा तीनों के बीच कर लिया। चोरी के दोनों कांड के अनुसंधानकर्ता प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार और मुरारी कुमार ने बताया कि जांच-पड़ताल के दौरान प्रकाश पांडेय को गिरफ्तार किया गया हैं उसी की निशानदेही पर रौशन लाल और धनंजय तिवारी के ससुराल के घर से चोरी का सारा सामान बर्तन, पानी का मोटर,स्टेपलाइजर, गैस सिलेंडर,चुल्हा बरामद कर लिया गया है। मामलेे में फरार दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।