23मार्च को एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

23मार्च को एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०।
मुंशी सिंह महाविद्यालय के स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग के तत्वावधान में 23मार्च को एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होना तय हुआ है।गोष्ठी का विषय है,"भारत में डिजिटल मुद्रा का भविष्य और संभावना।"

वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष मो.सलाउद्दीन और डॉ. कासिद अनवर इसके समन्वयक होंगे।इस कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक बी.आर. ए.बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डॉ.)हनुमान प्रसाद पाण्डेय हैं।मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.जाकिर हुसैन कॉलेज,दिल्ली विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.अब्दुल वाहिद फारूकी  होंगे।विशिष्ट अतिथि तथा संसाधन पुरुष के रूप में पंडित उगम पाण्डेय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.कर्मात्म पाण्डेय होंगे।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,मुंशी सिंह महाविद्यालय के शाखा प्रबंधक चेतन सिंह भी विशिष्ट अतिथि की भूमिका में रहेंगे।इस राष्ट्रीय सेमिनार में भारत में  डिजिटल मुद्रा के प्रचलन और इसकी संभावनाओं से संदर्भित गंभीर विमर्श होगा।विभागाध्यक्ष मो.सलाउद्दीन ने छात्र छात्राओं से इस वाणिज्यिक विमर्श में भारी संख्या में भागीदारी की अपील की है।

प्राचार्य द्वारा बनाए गए आयोजन समिति में प्रो.एकबाल हुसैन प्रो.मृगेंद्र कुमार, डॉ. विपुल वैभव, डॉ.शिखा राग, डॉ.रेवती रमण झा, डॉ.शफीकुर्रहमान, डॉ.नरेंद्र सिंह, डा.अमित कुमार तथा अन्य अध्यापकों को सेमिनार संयोजन समिति का सदस्य बनाया गया है।11.00बजे से संध्या 05=बजे तक चलने वाले सेमिनार को विभिन्न सत्रों में बांटा गया है।यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्राचार्य प्रो.अरुण कुमाद ने दी है।