251वीं जयंती के अवसर पर व्याख्यानमाला सह सम्मान-समारोह का आयोजन

251वीं जयंती के अवसर पर व्याख्यानमाला सह सम्मान-समारोह

251वीं जयंती के अवसर पर व्याख्यानमाला सह सम्मान-समारोह का आयोजन

रिपोर्टर अतुल कुमार


बेतिया। भारतीय पुनर्जागरण के अग्रदूत, आधुनिक भारत के जनक एवं महान समाज सुधारक राजा राममोहन राय की 251वीं जयंती के अवसर पर रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर, मंझरिया, बैरिया में 'वर्तमान परिप्रेक्ष्य में राजा राममोहन राय का मानवतावाद' विषयक व्याख्यानमाला सह सम्मान-समारोह का आयोजन किया गया।

आयोजक रामकृष्ण विवेकानंद एडुकेशनल सोसायटी, बेतिया के सचिव मदन बनिक ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि रामकृष्ण मिशन आश्रम, छपरा के स्वामी अतिदेवानंद जी महाराज ने कहा कि शिक्षा और जागरूकता के माध्यम से ही कुप्रथाओं का नाश किया जा सकता है। यह भी जरूरी है कि हम एक बेहतर इंसान बने।

विशिष्ट अतिथि रा.मि. आश्रम, मुजफ्फरपुर के स्वामी भावात्मानंद जी महाराज, रा.डिग्री कॉलेज, बगहा के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) आर.के. चौधरी व रामजयपाल कॉलेज, छपरा के डॉ. वाल्मीकि ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों का त्याग करें और वैज्ञानिक मानवतावाद को बढ़ावा दें। राजा राममोहन राय की जीवनी उनके सामाजिक व मानवीय योगदान पर विस्तृत रुप से प्रकाश डाला। समाज सेवा, समाज सुधार एवं सामाजिक उन्नयन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. जगमोहन कुमार, रेमी पीटर हेनरी, दीपेन्द्र वाजपेयी, रमेश कुमार को अतिथियों द्वारा सम्मान-पत्र, स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।

वहीं विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा राममोहन के संदेशों को नाटकों एवं भाव नृत्य के माध्यम से उपस्थित दर्शकों को खूब प्रभावित किया। संचालन राजेश साह व नेहा ने एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्राचार्य राजेश पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया।

कार्यक्रम में  समाजसेवी बिहारी लाल प्रसाद उर्फ लाल दरोगा महतो, इंद्रजीत चक्रवर्ती, भास्कर भौमिक, राधाकांत देवनाथ, सुरेश वर्मा, मनोज कुमार, लालबाबु प्रसाद, जगदेव प्रसाद, अभिषेक वाजपेयी, आले बाबू, शिशिर, शिखा श्रीवास्तव, इमरान कुरैशी आदि की गण्यमान्य उपस्थिति रही।