सिटीजन फोरम ऑफ के कार्यकारिणी की चौथी बैठक आयोजित 

सिटीजन फोरम ऑफ के कार्यकारिणी की चौथी बैठक आयोजित 

डेस्क

मोतिहारी,पू०च०।
सिटीजन फोरम ऑफ मोतिहारी के कार्यकारिणी की चौथी बैठक, कोषाध्यक्ष अंकुर कुमार के निवास स्थान पर अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार जालान की अध्यक्षता में संपन्न हुई! महासचिव प्रशांत जयसवाल ने विगत दिनों चेंबर के गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं कोषाध्यक्ष अंकुर कुमार ने आय-व्यय का ब्यौरा रखा।सिटीजन फोरम द्वारा पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में किए गए विभिन्न अभियानों की समीक्षा करते हुए सक्रियता हेतु इसके प्रभारी अंगद सिंह एवं उनकी टीम को बधाई दी गई!

इस संदर्भ में आगामी कार्यक्रमों का भी निर्धारण किया गया।जिसके अंतर्गत सप्ताह में एक दिन पेट्रोल डीजल वाहनों को स्वेच्छा से नहीं चलाने का अभियान प्रारंभ किया जाएगा एवं प्रशासनिक तथा नगर के बुद्धिजीवी नागरिकों को एक आदर्श प्रस्तुत करने का आग्रह किया जाएगा।आगामी 22 मार्च को बिहार दिवस के दिन सिटीजन फोरम के तरफ से बिहार के गौरव को प्रस्तुत करने, एवं अन्य कार्यक्रमों को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

जिस हेतु ममता रानी वर्मा और बिंट्टी शर्मा को विशेष जिम्मेवारी दी गई।27 मार्च रविवार को मोतिहारी नगर के दो मुख्य मुद्दों ट्रैफिक जाम एवं मोती झील के संदर्भ में संयुक्त रणनीति बनाने हेतु विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों की बैठक फोरम के तत्वाधान में बुलाने का निर्णय किया गया।

बैठक में वरिष्ठ सदस्य, डॉ भगवान प्रसाद ने सिटीजन फोरम की पत्रिका "सिटीजन- वार्ता" के संपादक सह सचिव राम भजन द्वारा विमोचन कराया गया।बैठक में भू माफिया के बढ़ते प्रभाव एवं नगर में शराब के अतिरिक्त अन्य दूसरे नशा के संसाधनों के खुले आम प्रचलन पर ,चिंता व्यक्त की गई। स्थानीय रविंद्र नाथ मुखर्जी आयुर्वेद कॉलेज के संदर्भ में सिटीजन फोरम और समाजसेवी गुड्डू बाबा द्वारा, संयुक्त रूप से किए गए कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया गया।

जिलाधिकारी ने आयुर्वेद महाविद्यालय के भूमि के संरक्षण के लिए जो कदम उठाया गया है उस पर संतोष व्यक्त किया गया।बैठक में डॉक्टर भगवान धीरा गुप्ता,प्रभाकर जयसवाल, अरविंद सराफ,अभय अनंत ,अनिल कुमार वर्मा, सचिव राम भजन,महासचिव प्रशांत जयसवाल उपस्थित रहे।