कलाकार बनने से एक बात तो तय है कि कलाकार कभी अपराधी नही बन सकता : डा. अस्थाना
प्रमोद कुमार
बेतिया,प.च.। फास्ट कलाकार पटना द्वारा आयोजित आयुष्मान भारत फाउंडेशन के सौजन्य से निःशुल्क राज्य स्तरीय चित्रकला कार्यशाला एवम प्रतियोगिता की शुरुआत गांधी जी की कर्मभूमि चंपारण(बेतिया) में विश्व के सबसे तेज चित्रकार, नीलकंठ पुरस्कार विजेता परम शाह द्वारा महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय (एमजेके कॉलेज) में आज शुरू किया गया।
जिसमें आज सरस्वती शिशु मंदिर, आरएल इंटरनेशनल एवम संत माईकल एकेडमी के सैकड़ों बच्चो ने भाग लिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ख्यातिलब्ध फ़िल्म अभिनेता व निर्देशक डा. राजेश अस्थाना, उद्घाटकर्ता के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुरेन्द्र प्रसाद, एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला मत्स्य अभियंता
ई. हरेन्द्र प्रसाद व समाजसेवी दीपेश सिंह उपस्थित थे।कार्यक्रम का उद्घाटन आगत अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. हरेन्द्र प्रसाद ने उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों को कला के अलग अलग क्षेत्रों के विषय में विस्तृत रूप से बताया।
वहीं मुख्य अतिथि डा. राजेश अस्थाना ने कहा कि प्रत्येक बच्चों को कला के किसी एक विधा से अवश्य ही जुड़ना चाहिए, क्योंकि कलाकार बनने से एक बात तो तय है कि कलाकार कभी अपराधी नही बन सकता है।आयोजक सुप्रसिद्ध चित्रकार परम शाह ने बताया कि उन्होंने पूरे भारत में छः लाख बच्चों को पेंटिंग सिखाया है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक रविवार को एमजेके कॉलेज में चलने वाले कार्यक्रम में जिले के सभी स्कूल के बच्चो को शामिल किया जाएगा। कार्यक्रम में कार्तिक सुंदरम, आफ़रीन, चांदनी समेत महाविद्यालय के कर्मचारियों ने सफल बनाया।