आगामी 24 अप्रैल को दानवीर भामाशाह की जयंती पटना में प्रदेश जदयू कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में धूमधाम से मनाई जाएगी
यह कार्यक्रम जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किया जाएगा:जिला जदयू के मुख्य प्रवक्ता राकेश सिंह
दिवाकर कुमार
बगहा।बिहार प्रदेश जनता दल यू द्वारा 24 अप्रैल को दानवीर भामाशाह की जयंती पटना में प्रदेश जदयू कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में दिन के 11.00 बजे धूमधाम से मनाई जाएगी।
भामाशाह ऐसे दानवीर पुरुष थे।जिन्होंने अपनी मातृभूमि की सुरक्षा के लिए मेवाड़ के राजा शूरवीर महाराणा प्रताप के पच्चीस हजार सैनिकों का 12 वर्षों तक खर्च वहन किया। इसके लिए इन्होंने अपनी सम्पूर्ण सम्पत्ति महाराणा प्रताप को दान में दे दी।महामानव भामाशाह संपूर्ण व्यवसायिक समाज लिए गौरव और सम्मान के प्रतीक हैं
जिन्होंने देशप्रेम और स्वतंत्रता के लिए अपने दोनों पुत्रों को भी महाराणा प्रताप की सेना में दे दिया। सिर्फ लड़कर ही नहीं देश के स्वाभिमान लिए लड़ने वाले सेनानियों के लिए रशद और अन्य खर्च वहन कर भी राष्ट्रसेवा की जा सकती है,ऐसा भामाशाह जी ने ही सिखाया।
अगर भामाशाह न होते तो शायद महाराणा भी महाराणा न होते और फिर उनका संघर्ष और भी भीषण होता।यह विचार व्यक्त करते हुए बगहा जिला जदयू के मुख्य प्रवक्ता राकेश सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किया जाएगा।
इस समारोह का उद्घाटन माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह जी करेंगे। सभा को संबोधित करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, कई मंत्री और प्रांतीय नेता शामिल होंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महापुरुषों को सम्मान देते रहे हैं।
इसी कड़ी में उन्होंने 2019 में पुनाई चक पार्क में भामाशाह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया था। जदयू के सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं को जयंती समारोह में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है।