शिक्षा के प्रति सामुदायिक स्तर पर जन जागरूकता समय की जरूरत: प्रो. मजहरी

शिक्षा के प्रति सामुदायिक स्तर पर जन जागरूकता समय की जरूरत: प्रो. मजहरी


ढाका अनुमंडल के चार दर्जन से अधिक शिक्षण संस्थान व सामाजिक कार्यकर्ता हुए सम्मानित
शिक्षा में नैतिकता के समावेश पर दिया गया जोर


फोटो

मोतीहारी,पू०च०।
शिक्षा समग्र विकास का मूल मंत्र है। इसके बगैर सामुदायिक विकास सपना बेमानी है। इसके लिए सामुदायिक स्तर पर जन  जागरूकता समय की जरूरत है।

 उक्त बातें जामिया मिल्लिया इस्लामिया के प्रो. कौसर मजहरी ने चम्पारण स्टूडेंट्स पार्लियामेंट के तत्वावधान में आयोजित "सामुदायिक विकास में शिक्षा की भूमिका" विषयक शैक्षणिक सेमिनार सह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा शिक्षण संस्थानों के संचालकों को संबोधित करते हुए कहा कोचिंग या स्कूल व्यक्तित्व निर्माण का एक बेहतर प्लेटफॉर्म हैं।

आपके हाथों में ही देश का भविष्य है, आप जैसा चाहे वैसा आने वाला कल बना सकते हैं। ढाका अनुमंडल सपही बिरता टोला में आयोजित सेमिनार को  संबोधित करते हुए मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्विद्यालय के प्रो. (डा.) अबरारुल हक ने अपने संबोधन में नई में सकारात्मक सोच विकसित करने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा हम जिस समाज में जी रहे हैं वहां नकारात्मकता अधिक है, ऐसे में शिक्षा के जरिए नई पीढ़ी में सकारात्मक सोच का विकास करना होगा। वहीं दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ अनुवादक डॉ अखलास सफा ने शिक्षा के महत्व को चर्चा करते हुए कहा कि सामुदायिक विकास में शिक्षा फर्स्ट स्टेप है।

इस लिए समाज के सभी व्यक्ति को शिक्षित बना कर ही समाज और देश को विकास की राह पर आगे बढ़ाया जा सकता है। मौके ढाका अनुमंडल के करीब पांच दर्जन शिक्षण संस्थानों के अलावा सामाजिक जागरूकता में अहम भूमिका निभाने वाले सामाजिक संगठनों के जिम्मेदारों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. मजहरी व संचालन परवेज फरहाद ने किया।

मौके पर कार्यक्रम के संयोजक महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के शोधार्थी तारिक चंपारनी ने चम्पारण स्टूडेंट्स पार्लियामेंट के गठन के उद्देश्य की चर्चा की। मौके पर आल बिहार उर्दू टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश सचिव मोहम्मद अमानुल्लाह, कोषाध्यक्ष फिरोज आलम, नईमुद्दीन सल्फी, मोहम्मद इसराफिल,

संगठन सचिव ओजैर आलम, मेहर आलम, जिप सदस्य ई. तौसीफुर्रहमान, ढाका युथ क्लब के अब्दुर्रहमान, ढाका फैंस क्लब के डॉ कासिम अंसारी, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष इम्तियाज अहमद, डा परवेज आलम, डा. गुफरान, मोहम्मद यासीन, ई. मोहम्मद आसिम, हिंडटेक के संचालक फिरोज आलम आदि मौजूद थे।