अभाविप ने केसीटीसी कॉलेज प्राचार्य के वाणिज्य संकाय में नामांकन की मांग

अभाविप ने केसीटीसी कॉलेज प्राचार्य के वाणिज्य संकाय में नामांकन

अभाविप ने केसीटीसी कॉलेज प्राचार्य के वाणिज्य संकाय में नामांकन की मांग

प्रकाश कुमार

रक्सौल
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रक्सौल नगर के एक शिष्टमंडल ने स्थानीय केसीटीसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जयनारायण प्रसाद से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से विद्यार्थी परिषद केसीटीसी कॉलेज में कॉमर्स और विज्ञान संकाय में इंटरमीडिएट में नामांकन हेतु पोर्टल शुरू करने का निवेदन किया।

विदित हो कि 3 वर्षों से कॉमर्स और विज्ञान संकाय में इंटरमीडिएट में पोर्टल शुरू नहीं होने के कारण से महाविद्यालय में उक्त संकाय में नामांकन नहीं हो पा रहा है। इससे स्थानीय विद्यार्थियों को उक्त संकाय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए रक्सौल से पलायन करना पड़ रहा है  है।

इसी को देखते हुए विद्यार्थियों के आवश्यकता के मद्देनजर दोनों संकाय में पोर्टल शुरू करने की मांग की गई। इस शिष्टमंडल में छात्र नेता प्रशांत कुमार व अंकित कुमार सहित कई कार्यकर्ता जन शामिल रहे। इस मंडल से मिलने के पश्चात प्राचार्य महोदय ने सकारात्मक आश्वासन दिया