प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की मासिक बैठक संपन्न
अतुल कुमार
बेतिया,प०च०।कालीबाग जमदार टोला रोड स्थित आर एस इंटरनेशनल एकेडमी के प्रांगण में दिनांक 3 अप्रैल 2022 को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अजय कुमार चौबे की अध्यक्षता में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ऑफ टीचर्स वेलफेयर की मासिक बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
जिसमें इ संबंधन, आरटीआई, प्राइवेट स्कूलों का विकास एवं संघ का विस्तार आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। जहां एसोसिएशन ऑफ टीचर वेलफेयर के अध्यक्ष अजय कुमार चौबे ने बताया कि सभी बचे हुए विद्यालयों की रजिस्ट्रेशन का कार्य पूर्ण करने तथा आरटीआई के पैसे की प्राप्ति के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर इस प्रक्रिया को यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए।
उक्त बैठक में जिलाध्यक्ष अजय कुमार चौबे, जिला सचिव अमित गुप्ता सहित संतोष कुमार, नूर इस्लाम, अमित कुमार, प्रवीण कुमार, ओम प्रकाश कुमार, अंजनी कुमार, राजीव रंजन, पवन कुमार आदि कई प्रखंडों से शिक्षक व प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।