मिशन इंद्रधनुष के तीसरे चरण की हुई शुरुआत 

मिशन इंद्रधनुष के तीसरे चरण की हुई शुरुआत 

- सिविल सर्जन ने गुजराती मुहल्ले से किया उद्घाटन 

प्रमोद कुमार 

मुजफ्फरपुर, 2 मई।
शहर के गुजराती मुहल्ला, इमली चट्टी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 249 में सोमवार को मिशन इंद्रधनुष के तीसरे चक्र की शुरुआत की गयी। यह चक्र सोमवार से 8 मई तक चलेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी सिविल सर्जन डॉ सुभाष प्रसाद सिंह ने किया। मौके पर प्रभारी सीएस डॉ सिंह ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष 4.0 देश का सबसे बड़ा टीकाकरण का कार्यक्रम है।

इस अभियान में दो वर्ष तक के उम्र वाले बच्चों को शामिल किया जाता है। बीच में कोविड के कारण टीकाकरण की गति थोड़ी धीमी हो गयी थी, मिशन इंद्रधनुष 4.0 इस अंतराल को कम करने तथा सार्वभौमिक टीकाकरण की दिशा में स्थायी लाभ प्रदान करने में काफी योगदान करेगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एके पांडेय ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष 4.0 के पहले दोनों चक्रों में शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हो चुकी है। 


एईएस पर फैलायी जागरूकता -
तीसरे चक्र के मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने आंगनबाड़ी में मौजूद बच्चों के अभिभावक समेत सेवक तथा सेविकाओं को एईएस पर जागरूक किया। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को धूप में नहीं ले जाने, रात में भूखे न सोने देने तथा एईएस के लक्षण दिखते ही नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाने को कहा। 


80 प्रतिशत का हुआ है फुल इम्युनाइजेशन -


जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ  पांडेय ने कहा कि जिले के शून्य से 24 महीने के बच्चों को अप्रैल 2021 से लेकर मार्च 2022 तक टीकाकरण किया गया है ,जो कुल लक्षित संख्या का 80 प्रतिशत है। इस दौरान 1,43,934 लक्षित बच्चों में 1,15,237 का टीकाकरण हुआ है।  

वहीं इसके अलावा जेई एवं एईएस के अतिप्रभावित क्षेत्रों में जेई के टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों के लिए विशेष रुप से चलाए गए कैचप राउंड में 2020 से 16 अप्रैल 2022 तक  जिले में कुल 3,91,895 बच्चों को टीकाकृत किया गया। वहीं 2022 में 23 अप्रैल तक जेई1 के 6708 तथा जेई 2 के 8516 टीके दिए गए।  ये सभी आंकड़े एचएमआइएस पर उपलब्ध हैं।


9 महीने से 10 वर्ष वालों को जेई का टीका -
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि जिले में जेई के टीके से वंचित बच्चों को   नियमित टीकाकरण के तहत प्रतिरक्षित किया जाता है। जिसमें 9 महीने से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चों को जेई का टीका दिया जा रहा है। इसके अलावा आरोग्य सत्र दिवसों पर भी नियमित टीकाकरण किया जा रहा है।

मौके पर प्रभारी सीएस डॉ सुभाष प्रसाद सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एके पांडेय, शहरी आरआइ नोडल, सीडीपीओ,  ब्रम्हपुरा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रधान, चाई के मनोज कुमार सिंह , पाथ के नीरज कुमार सिंह सहित डब्ल्यूएचओ यूनिसेफ के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।