जेई एईएस पर हुई जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक

जेई एईएस पर हुई जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक

- जिलाधिकारी ने बैठक में मस्तिष्क ज्वर की वर्तमान स्थिति एवं भविष्य की तैयारियों पर की व्यापक चर्चा, दिये आवश्यक निर्देश

प्रमोद कुमार 

सीतामढ़ी,12 मई। जिलाधिकारी की अथ्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जेई/एईएस पर जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में शिक्षा, आईसीडीएस, जीविका, आपूर्ति, पंचायती राज, सूचना जनसम्पर्क, सहयोगी संस्था केयर इण्डिया, विश्व स्वास्य्य संगठन के साथ मस्तिष्क ज्वर की वर्तमान स्थिति एवं भविष्य की तैयारियों पर व्यापक चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह को निदेशित किया कि शिक्षकों के माध्यम से प्रतिदिन प्रार्थना सत्र में बच्चों को "चमकी को धमकी" के बारे में बताया जाए और छात्र इस बारे में घर भी जानकरी दें। साथ ही किसी विद्यालय में चमकी बुखार से संबंधित दीवाल लेखने छूटा हो तो इसे शीघ्र पूरा कर लिया जाए। 

आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं को करें प्रशिक्षित:
आईसीडीएस की डीपीओ रोचना माद्री को सेक्टर तथा पंचायत स्तर पर आंगनबाड़ी सेविकाओं तथा सहायिकाओं का सतत प्रशिक्षण एवं सतही स्तर पर चमकी के बारे मे जानकारी देने के लिए कहा। साथ ही ओआरएस एवं पारासिटामोल का उपयोग एवं शीघ्र अस्पताल भेजने में सहयोग हेतु निगरानी एवं अनुश्रवण को कहा गया। जीविका डीपीएम से भी गांव स्तर पर स्वयं सहायता समूह द्वारा व्यापक जागरूकता फैलाने को कहा गया।

रात्रि चौपाल के माध्यम से फैलाएं जागरूकता:
जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन डॉ. सुरेश चन्द्र लाल तथा जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. रवीन्द्र कुमार यादव को सभी अस्पतालों में उपलब्ध व्यवस्थाओं की निगरानी एवं अनुश्रवण करने के लिए कहा । साथ ही आशा द्वारा क्षेत्र में जागरूकता एवं ससमय उपयोग तथा बिना समय गवाएं नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजना सुनिश्चित करने को कहा गया। जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. रवीन्द्र कुमार यादव ने प्रजेंटेशन देकर जिला में जेई/एईएस की स्थिति, तैयारी एवं कार्य योजना की प्रस्तुति दी।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी अविनाश कुमार को पंचायत-प्रखण्ड स्तर पर मुखिया तथा वार्ड सदस्यों एवं आशा, आंगनबाड़ी के सहयोग से रात्रि चौपाल के माध्यम से जागरूकता एवं चमकी बुखार के बारे मे जानकारी विस्तारित करने को कहा गया।

करोना टीकाकरण लक्ष्य अनुरूप करने का निर्देश;
करोना टीकाकरण का लक्ष्य अनुरूप कार्य कराने हेतु जिला प्रतिरक्षण पदाथिकारी को कहा गया। सिविल सर्जन से सदर अस्पताल मे रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों तथा चिकित्सा कर्मियों की उपस्थिति एवं दवा उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया। बैठक में अपर समाहर्ता केपी गुप्ता, एडीएम महेश कुमार दास, केयर इण्डिया के मानस कुमार, ब्रजेन्द्र प्रताप मौजूद थे।