सांसद रुढ़ी के प्रयास से चिकित्सा राहत उपलब्ध

सांसद रुढ़ी के प्रयास से चिकित्सा राहत उपलब्ध

प्रधान संपादक

सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण :- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी के अनुशंसा पर मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से कैंसर पीड़ित बबिता कुमारी पति कुन्दन कुमार पता भगवानबाजार थाना रोड निवासी जो होमी भाभा कैंसर अस्पताल वाराणसी में इलाजरत है

उनको बेहतर इलाज के लिए सांसद राजीव प्रताप रूडी के द्वारा  400000(चार लाख) रुपया स्वीकृत करवाया गया है जो आज उनके स्वीकृति पत्र सांसद राजीव प्रताप रूडी के निर्देश पर एक शिष्टमण्डल द्वारा पीड़ित के घर पर जाकर दिया गया।

जिसमें मुख्य रूप से किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह सीवान जिला प्रभारी मदन कुमार सिंह,क्षेत्रीय प्रभारी क्रिड़ा प्रकोष्ठ धर्मेंद्र सिंह चौहान, पूर्व जिला मीडिया प्राभारी भाजपा सह वार्ड पार्षद मुकेश पाण्डेय उर्फ चौधरी बाबा, भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री अर्द्धेन्दु शेखर, जदयू महाराजगंज विधानसभा प्रभारी पशुपतिनाथ पटेल,भाजपा किसान मोर्चा  जिला प्रवक्ता अशोक कुमार, वार्ड पार्षद संजीव रंजन उर्फ भोदा, विनय कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

 पीड़ित परिवार एवं आस पास के मुहल्ले वाले ने इस नेक कार्य के लिये सांसद रूडी जी को कोटि कोटि अभार जताया एवं धन्यवाद  देते हुए कहा कि सारण के सांसद शुरू से ही स्वास्थ्य के प्रति जनता के सेवा में लगे रहते है आज उनका कंट्रोल रूम आम जनता के लिये वरदान साबित हो रहा है एवं  24 ×7×365 दिन कंट्रोल रूम के द्वारा सेवा प्रदान किया जाता है।