फाइलेरिया से बचाव के लिए जरूर खाएं दवा

फाइलेरिया से बचाव के लिए जरूर खाएं दवा

प्रमोद कुमार 

-24 मार्च से शुरू हो रहा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, तैयारी अंतिम चरण में

हाजीपुर,
फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जिला में एमडीए-आईडीए अभियान 24 मार्च से शुरू किया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अभियान के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों की टीम घर-घर जा कर फाइलेरिया की दवा खिलाएगी।


जिला वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल अधिकारी डॉ सत्येन्द्र प्रसाद सिंह ने फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चलाए जाने वाले अभियान के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि पीएचसी स्तर पर दवा पहुंचाई जा रही है। साथ अभियान के दौरान उपयोग आने वाले सामान को भी भेजा जा रहा है।

सभी कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। अब लोगों की जिम्मेदारी है कि जब स्वास्थ्य कर्मी घर पहुंचे तो फाइलेरिया से मुक्ति के लिए दवा का सेवन करें।जिला वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल अधिकारी डॉ  सिंह ने कहा कि एमडीए-आईडीए अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग संकल्पित है।

अभियान की सफलता के लिए माइक्रो-प्लान बनाया गया है। 24 मार्च से चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया से बचाव के लिए तीन प्रकार की दवा खिलायी जाएगी।

जिसमें डीईसी टैबलेट, अल्बेंडाजोल एवं आइवरमेक्टिन दवा शामिल हैं। दवा गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के अलावा दो वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों को छोड़कर शेष सभी लोगों को खिलाई जाएगी।डॉ सत्येन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि फाइलेरिया शरीर को दुर्बल और कुरूप बनाने वाली बीमारी है।

यह दीर्घकालिक विकलांगता का प्रमुख कारण है। इस बीमारी के लक्षण दिखने में संक्रमित होने के बाद 5 से 15 वर्ष भी लग जाते हैं। इस बीमारी का कोई उपचार नहीं है, इसलिए सबसे बेहतर है कि फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन किया जाये। यह दवा लोगों को अभियान के अन्तर्गत मुफ्त खिलायी जाएगी।