समन्वय समिति की बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने पर चर्चा

समन्वय समिति की बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने पर चर्चा

प्रमोद कुमार 

- जिलाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों की हुई बैठक
 
हाजीपुर।
वैशाली जिलाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक बुलाई गई। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर सेवा मुहैया कराना हम सबकी जिम्मेदारी है। डॉक्टर समेत सभी स्वास्थ्यकर्मी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें। मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका ध्यान रखें।

उन्होंने कहा कि संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए आमजनों को जागरूक करने की आवश्यकता है। इसके साथ प्रसव के बाद दी जाने वाली सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार मोहन, एसीएमओ डॉ. अमिताभ, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ उदय नारायण सिन्हा, जिला वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल अधिकारी डॉ सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि डॉ. श्वेता राय, यूनिसेफ से मधुमिता, केयर इंडिया के प्रतिनिधि सुमित कुमार, सोमनाथ ओझा, पीरामल से पप्पू आदि उपस्थित रहे। 

कोविड टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करना है:
डीएम ने कहा कि कोविड टीकाकरण के लक्ष्य को भी हर हाल में शत-प्रतिशत हासिल करना है। इसके अलावा आरआई दिवस पर नियमित टीकाकरण पर भी विशेष ध्यान दें। उन्होंने बताया कि 16 मार्च से 12-14 साल के बच्चों को टीकाकरण दिया जाना है। इसके अलावा पल्स पोलियो अभियान के दौरान किये सर्वे के आधार पर 15-18 वर्ष के छूटे हुए लाभार्थियों को भी टीका लगवाएं। 15-18 आयु वर्ग 59 प्रतिशत बच्चों को प्रथम, जबकि 46 प्रतिशत को दूसरी डोज दी गयी है। 

एमडीए-आईडीए अभियान पर चर्चा-
डीएम ने कहा कि एमडीए-आईडीए अभियान को हर-हाल में सफल बनाएं। फाइलेरिया रोग उन्मूलन के लिए चलाए जाने वाले अभियान की सफलता के लिए माइक्रो-प्लान बनाकर काम करें। 24 मार्च से चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के लिए जन समुदाय में व्यापक पैमाने पर प्रचार-प्रसार करें। अभियान के दौरान प्रतिदिन इसकी रिपोटिंग हो, जिससे गैप मिलने पर उसे पूरा किया जा सके। अभियान के लिए दवा एवं संबंधित सामान पीएचसी भेजा जा रहा है।