दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
नेहरू युवा केंद्र पूर्वी चंपारण के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया गया।
28/02/ 2022 को इस कार्यक्रम का उद्घाटन श्रम अधीक्षक राकेश रंजन एवं विशेष अतिथि सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग धीरज कुमार ,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जुली कुमारी एवं जिला खेल अधिकारी राजेंद्र कुमार तथा नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी स्वरूप द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न खेल वॉलीबॉल कबड्डी बैडमिंटन ,लोंग जंप, हाई जंप 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़ शामिल थे इस खेल के माध्यम से युवाओं का अधिकाधिक युवाओं को अपनी प्रतिभा एवं क्षमता का प्रदर्शन करने का मौका मिला। समापन के दिन
विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र हरसिद्धि के स्वयंसेवक अभिषेक आर्यन, राजन कुमार, प्रदीप कुमार, रंजीत संगीता आदी मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।