कोविड प्रोटोकॉल के साथ मनाएं होली का त्यौहार : सिविल सर्जन

कोविड प्रोटोकॉल के साथ मनाएं होली का त्यौहार : सिविल सर्जन

प्रमोद कुमार 

- प्रवासियों को करानी चाहिए कोविड जाँच
- सभी निर्धारित आयु वर्ग के लोग कराएं कोविड टीकाकरण
- जिले में 12 वर्ष से 14 साल तक के  2,69,477 बच्चों को कोविड टीकाकरण का लक्ष्य
- घर पर रहकर खेलें होली, सिंथेटिक रंगों की जगह हर्बल रंगों का करें प्रयोग

मोतिहारी,17 मार्च। कोरोना वायरस का प्रभाव देश मे अभी ख़त्म नहीं हुआ है। जिसे लेकर पूरे देश में अभी भी तमाम तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं। कोरोना वायरस के चलते पिछले साल होली का त्‍यौहार प्रभावित हुआ। हालांकि अपने राज्य व जिले में कोविड मामलों में बहुत कमी आई है।

फिर भी हमें कोविड से बचाव को अभी भी सावधानियां बरतनी होगी। क्योंकि लोगों की असावधानी से कोविड के मामलों में वृद्धि हो सकती है। यह कहना है पूर्वी चम्पारण जिले के सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार का। उन्होंने बताया कि कोविड काल में परिवार, समाज, समेत खुद की सुरक्षा के लिए होली का त्यौहार कोविड प्रोटोकॉल के साथ मनाएं।

प्रवासियों को करानी चाहिए कोविड की जाँच :
सीएस ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों को आदेश जारी किया गया है कि, जिले में बस, ट्रेन के माध्यम से दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासियों की जांच करें। कोविड टीकाकरण से वंचित सभी निर्धारित आयु सीमा के लोगों का टीकाकरण करें। उन्होंने बताया कि प्रवासियों पर स्वास्थ्य विभाग की विशेष नजर रहेगी। सीएस ने प्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड के लक्षण- सर्दी, खासी, बुखार महसूस हो तो बिना कोई झिझक के नजदीकी केंद्र पर जाँच जरूर कराएं। उन्होंने बताया कि संदिग्धों की जांच एंटीजन किट से कराई जाएगी।

सभी निर्धारित आयु वर्ग के लोग कराएं कोविड टीकाकरण:
डीआईओ डॉ शरत चन्द्र शर्मा ने बताया कि कोविड से बचाव को  सभी निर्धारित आयु वर्ग के लोग सही समय पर दोनों डोज़ जरूर लें। वैक्सीन  पूर्णतः सुरक्षित है। कोविड से बचाव के लिए सबसे बेहतर और कारगर उपाय भी है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी टीकाकरण केन्दों पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन वाइल की व्यवस्था की गई है। ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में 12 वर्ष से 14 साल तक के  2,69,477 बच्चों को कोविड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। जिसकी बुधवार से शुरुआत की गई है।

घर पर रहकर खेलें होली, सिंथेटिक रंगों की जगह हर्बल रंगों का करें प्रयोग:
डीआईओ डॉ शर्मा ने बताया होली में कोविड संक्रमण से बचाव के लिए घर पर रहकर होली का त्यौहार मनाएं। घर से बाहर न निकलें। सिंथेटिक रंगों की जगह हर्बल रंगों का प्रयोग करें ।ताकि शरीर पर उसका कोई दुष्प्रभाव दिखाई न दे। वहीँ कोरोना के मद्देनजर सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।

जिला नियंत्रण कक्ष पर कोविड के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:
सीएस ने बताया कि - जिले भर में कोरोना के मामलों के मद्देनजर कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सदर हॉस्पिटल,मोतिहारी में कोविड19 जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। किसी प्रकार के संदेह होने पर कोविड जाँच अवश्य कराएं। साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष पर कोविड के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उक्त कंट्रोल रूम 24×7 संचालित है। नियंत्रण कक्ष द्वारा आम लोगों की सूचना पर तुरंन्त कार्रवाई की जाएगी। समस्याओं के सुझाव हेतु कोविड-19 कंट्रोल   रूम, मोतिहारी टॉल फ्री नंबर 18003456624 एवं दूरभाष संख्या 06252 242004 पर संपर्क कर सकते हैं।