पीएचसी स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित, जरूरत पर करें कॉल

पीएचसी स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित, जरूरत पर करें कॉल

-एईएस/चमकी बुखार से बचाव के लिए चल रहा अभियान, टैग एम्बुलेंस का नम्बर भी जारी

प्रमोद कुमार 

सीतामढ़ी, 26 अप्रैल।
एईएस/चमकी बुखार से बचाव के लिए जिले में विशेष अभियान चल रहा है। इसके तहत तत्काल सूचना और प्रभावी नियंत्रण के लिए पीएचसी स्तर पर विशेष कंट्रोल रूम स्थापित किया गया।  


जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डा. रवींद्र कुमार यादव ने कहा कि बढ़ते तापमान को देखते हुए एईएस/चमकी बुखार पर नियंत्रण के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तत्परता और समर्पण के साथ काम कर रहा है। इस नियंत्रण कक्ष के माध्यम से आम-जन अपनी समस्या के समाधान के लिए संपर्क कर सकते हैं। यह नियंत्रण कक्ष पूरे सीजन में कार्य करता रहेगा। नियंत्रण कक्ष के सफलतापूर्वक संचालन के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

एम्बुलेंस को किया गया है टैग:
डॉ. रवींद्र कुमार यादव ने कहा कि एईएस एवं चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों के लिए सरकारी  एंबुलेंस के साथ मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के वाहनों को टैग किया गया है। एंबुलेंस नहीं मिलने पर किसी वाहन से हॉस्पिटल ले जाएं। हॉस्पिटल द्वारा किराया का भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि लगातार जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत रात्रि चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, आशा एवं जीविका दीदियां अपने-अपने क्षेत्र में व्यापक जागरूकता अभियान चला रही हैं। 

टैग एम्बुलेंस का नम्बर जारी, जरूरत पर करें कॉल:
सीएचसी बेलसंड में टैग एम्बुलेंस का संपर्क नम्बर 9939299892 है। वहीं सीएचसी रुन्नीसैदपुर में 9128334771, सीएचसी परिहार का 9424071524, 7352153950, सीएचसी सोनवर्षा में 9162808538, 8488895129, सीएचसी परसौनी में 9525504358, सीएचसी सुरसंड में 7091658212, 8340745148, 
सीएचसी बाजपट्टी में 6205501173, पीएचसी डुमरा में 9386843209, सीएचसी पुपरी में 8405057482, सीएचसी बैरगनिया में टैग एम्बुलेंस का संपर्क नम्बर 9523458257 है। 

कंट्रोल रूम के इन नम्बरों पर सम्पर्क करें:


जिले में ब्लॉक स्तर पर संचालित नियंत्रण कक्ष के माध्यम से आम-जन अपनी समस्या के समाधान के लिए संपर्क कर सकते हैं। सदर अस्पताल, सीतामढ़ी में कंट्रोल रूम के नम्बर 8544421858 पर संपर्क किया जा सकता है।  डुमरा में कंट्रोल रूम का नम्बर 8544421864, रुन्नीसैदपुर का 8544421870, बथनाहा का 8544421862, पुपरी का 7050755803, बाजपट्टी का 8544421861, 9470003755, परसौनी का 8544421875, सुरसंड का 8544421872, नानपुर का 8579894421, रीगा का 854442121869, बेलसंड का 8544421863, परिहार का 8544421867, सोनवर्षा का 8544421871, बोखरा का 8544421873, बैरगनिया का 8544423039, सुप्पी का 8544421876, चरौत का 8102078544, मेजरगंज का 9693783609 नंबर है।