भैंसालोटन में 01.5 एकड़ भूमि पर शीघ्र बनेगा सीमा शुल्क कार्यालय वाल्मीकिनगर

भैंसालोटन में 01.5 एकड़ भूमि पर शीघ्र बनेगा सीमा शुल्क कार्यालय वाल्मीकिनगर

भूमि हस्तानांतरण की प्रक्रिया अंतिम चरण में।

बिना शुल्क चुकाये मालवाहक वाहन प्रवेश नहीं कर पाएंगे

अतुल कुमार

बेतिया। 
भारत-नेपाल सीमा के बगहा-02 प्रखंड अंतर्गत भैंसालोटन में सीमा शुल्क कार्यालय, वाल्मीकिनगर शीघ्र ही बनेगा। इस हेतु प्रक्रिया तेज कर दी गयी है। सीमा शुल्क कार्यालय के लिए 01.5 एकड़ भूमि चिन्हित कर लिया गया है। अधिकारियों के दल द्वारा प्रस्तावित स्थल का मुआयना भी किया गया है। 

इसी परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई। समीक्षा के क्रम में अपर समाहर्त्ता नंदकिशोर साह द्वारा बताया गया कि उक्त प्रस्तावित भूमि पर सीमा शुल्क कार्यालय के निर्माण हेतु भूमि हस्तानांतरण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। 

जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा निदेश दिया गया कि सीमा शुल्क कार्यालय का निर्माण कराया जाना बेहद जरूरी है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार ,पटना से समन्वय स्थापित कर भूमि हस्तानांतरण की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण कर ली जाय।

उन्होंने कहा कि सीमा शुल्क कार्यालय के फंक्शनल हो जाने के उपरांत बिना शुल्क चुकाएं मालवाहक वाहन भारत में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। साथ ही सीमा शुल्क अधिकारियों को भी सहूलियत होगी तथा वे अच्छे तरीके से अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन कर सकेंगे।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अनिल राय सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।