बिहार राज्य विद्यालय रग्बी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

बिहार राज्य विद्यालय रग्बी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०।
कला-संस्कृति व युवा विभाग बिहार सरकार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में एस.जी.एफ.आई.राज्य-स्तरीय  बालिका वर्ग (अंडर-14,अंडर-17 और अंडर-19) रग्बी प्रतियोगिता 2021-22 का आज शुभारंभ हो गया।

जिला प्रशासन, पू.चम्पारण के देख-रेख में 25 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित इस प्रतियोगिता का उदघाटन स्थानीय गाँधी मैदान के ग्राउंड में जिला पदाधिकारी पू.चम्पारण शीर्षत कपिल अशोक और जिला शिक्षा पदाधिकारी पू.चम्पारण संजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया।

जिला खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार ने बुके और मोमेंटो देकर दोनों पदाधिकारियों को सम्मानित किया।जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने अपने संबोधन में ग्रामीण परिवेश में उपलब्ध प्रतिभाओं और उन्हें निखारने पर बल दिया तथा साथ ही ग्रामीण परिवेश से आये रग्बी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।बिहार के 15 जिला की सभी वर्ग की टीम इसमें भाग ले रही हैं।

जिला खेल-पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार के हवाले से मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के लीग मुकाबले में बालिका वर्ग(अंडर-14) में नालंदा ने भागलपुर को,बालिका वर्ग(अंडर-17) में भी नालंदा ने भागलपुर को और बालिका वर्ग(अंडर-19) में मुजफ्फरपुर ने सारण को हराकर अगले दौर में प्रवेश पा लिया हैं।अन्य मुकाबलों का परिणाम देर शाम तक आने की उम्मीद हैं।

प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना से आये पंकज ज्योति(राज्य सचिव रग्बी) के नेतृत्व में तकनीकी और निर्णायक मधुलिका तिवारी,गौरव कुमार,कुमार सिद्धार्थ और विक्रम यादव तत्पर रहे।साथ ही स्वास्थ विभाग पू.चम्पारण की टीम डॉ अमरेश महर्षि के नेतृत्व में पूरी तत्परता से अपने कर्तव्य-निर्वहन के प्रति सजग रही।

मौके पर शिक्षक अरविंद कुमार,अमरेश कुमार प्रीतेश, शैलेन्द्र मिश्र बावा,राशिद जमाल खान,संजय वर्मा,रामप्रवेश यादव,संजय कुमार सिंह,मंजूर आलम,सुनील श्रीवास्तव,जितेन्द्र कुमार, मो.वसीम,मो.तजुद्दीन,मनोज कुमार, हीरालाल कुमार शिक्षिकाअनिमा कौशिकी,मधु कुमारी,सुजाता कुमारी,सुमन कुमारी इत्यादि की उपस्थिति रही।